पंजाब में फिर गरमाया बेअदबी कांड: गुरमीत राम रहीम की बढ़ीं मुश्किलें, आप सरकार और डेरा आमने सामने

डेरा गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। बेअदबी कांड के दो मामलों में पंजाब की आप सरकार ने गुरमीत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पुलिस  जल्द ही उसे इस मामले में पूछाताछ के लिए हिरासत में ले सकती है।
 

चंडीगढ़. डेरा गुरमीत राम रहीम को  बेअदबी के दो मामलों में मुख्य आरोपी बना आम आदमी पार्टी ने इस मसले पर अपना रुख साफ कर दिया है। यह पहला मौका है, जब गुरमीत के खिलाफ पुलिस ने इतना सख्त कदम उठाया है। इससे पहले एक मामले में ही उसे आरोपी बनाया गया था। पंजाब पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गुरमीत से पूछताछ की जा सकती है। इसके लिए पुलिस उसे हिरासत में ले सकती है। पंजाब पुलिस वह आधार बनाने में जुट गई, जिससे गुरमीत के खिलाफ केस को मजबूत किया जा सके। 

पंजाब सरकार के खिलाफ डेरा खुलकर आया वरोध में 
दूसरी ओर डेरा भी अब खुल कर विरोध में आ गया है। डेरा के वकील केवल सिंह बराड़ ने  कहा कि यह एक साजिश का हिस्सा था।
उन्होंने कहा कि पुलिस के पास डेरे के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए असली गुनहगारों को खोजने की बजाय राजनीतिक पैंतरेबाजी का सहारा लिया है।  बराड़ ने कहा कि सीबीआई ने भी इस मामले की हर पहलू से जांच की है। डेरा भक्तों के ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ समेत तमाम तरह की जांच हो चुकी है। इसमें कोई भी आरोप साबित नहीं हुआ है। बराड़ ने कहा कि पंजाब पुलिस 2015 में बेअदबी की  घटनाओं के लिए विदेशी ताकतों  को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन  2017 में सरकार बदलने के बाद  डेरा को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। जो अब तक जारी है। 

Latest Videos

सिखों की भावना से जुड़ा है बेअदबी कांड 
इधर पंजाब में बेअदबी कांड सिखों की भावना से जुड़ा रहा है। कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया था। एनआरआई सिख भी बेअदबी मामले को लेकर कई बार चिंता जता चुके हैं। इन सभी का मानना है कि इस कांड की निष्पक्षता से जांच नहीं हुई। पंजाब का एक बड़ा वर्ग बेअदबी के पीछे डेरा सच्चा सौदा की भूमिका को मानता है। 

कार्यवाही करना भगवंत मान सरकार की बनी मजबूरी
पंजाब के सीनियर पत्रकार बलविंद्र जम्मु ने बताया कि यह भी एक वजह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार मामले को लेकर तेजी से काम करना चाह रही है। इसलिए पुलिस अब बेअदबी मामले पर तेजी से कार्यवाही कर रही है। जम्मु ने कहा कि भगवंत मान सरकार पर दबाव है कि वह लोगों की उम्मीदों पर कैसे तेजी से खरा उतरे। इसलिए भी अब बेअदबी कांड की जांच तेज हो रही है। उन्होंने बताया कि यूं भी इस बार के विधानसभा चुनाव में डेरे का वोटर्स खास प्रभावी साबित नहीं हो पाया है। हालांकि विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी भी डेरे को लेकर ज्यादा बयानबाजी से बचती रही। 

सुनारिया जेल में सजा काट रहा है राम रहीम
अब जबकि यह समझ में आ गया कि डेरा सियासी तौर पर ज्यादा नफा नुकसान नहीं पहुंचा सकता है, इसलिए भी अब सरकार इस बेअदबी के मुद्दे पर खुल कर काम करने का मन बना रही है। यह स्वाभाविक भी है, इसलिए आने वाले दिनों में पंजाब पुलिस गुरमीत को अपनी हिरासत में लेने की कोशिश कर सकती है। गुरमीत इस वक्त हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara