कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ आज दिल्ली में भाजपा का दाम थाम लिया है। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूद में पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। वह पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
अमृतसर. पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रदेश अध्यक्ष रह चुके नेता सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली जाकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूद में पार्टी की सदस्यता ली। वहीं इस मौके पर और भी कई बड़े नेता मौजूद रहे। सुबह ही जाखड़ ने जेपी नड्डा के अलावा कई सीनियर नेताओं से मुलकात की थी। वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मीटिंग कर चुके हैं। जिसक बाद कयास लगने लगे थे की वह आज भाजपा का दामन थामेंगे। जाखड़ अब अपनी आगे की सियासत की पारी बीजेपी के साथ तय करेंगे।
कांग्रेस को सुनाईं थीं खूब खरी-खोटी
दरअसल, कुछ दिन पहले सुनील जाखड़ को कांग्रेस पार्टी की तरफ अनुशासनहीनता का नोटिस मिला था। जिसके बाद उन्होंने पार्टी के इस फैसले के बाद कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया। पार्टी से इस्तीफा देने से पहले जाखड़ ने कांग्रेस को खूब सुनाई थीं। पंजाब से लेकर दिल्ली तक के कांग्रेस नेताओं के बार में भला-बुरा बोला था। इसके बाद से कयास लगने लगे थे कि जल्द ही वह बीजेपी में शामिल होंगे।
जाखड़ ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कही थी बड़ी बात
बता दें कि सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से 14 मई को इस्तीफा दिया था। इस दौरान उन्होंने "अलविदा और शुभकामनाएं, कांग्रेस," कहकर पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। जाखड़ ने पार्टी छोड़ने की घोषणा उस समय की है जब कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर कर रही थी। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा था कि इस तरीके से चिंतन शिविर लगाने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस का चिंतन शिविर सिर्फ औपचारिकता था। उन्होंने कहा था कि पार्टी को सिर्फ चिंता शिविर की जरूरत है।
50 साल से कांग्रेस में था परिवर
सुनील जाखड़ पंजाब में कांग्रेस के सबसे सीनियर नेताओं में से एक थे। उनकी गिनती राज्य के हिंदू नेताओं में होती है। उनका परिवार करीब 50 साल से कांग्रेस में रहकर राजनीति कर रहा था। सुनील जाखड़ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के बेटे हैं। बलराम जाखड़ मध्य प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं। सुनील जाखड़ ने 2002 से 2017 तक अबोहर निर्वाचन क्षेत्र से लगातार विधायक का चुनाव जीता। वहीं वह गुरदासपुर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। 2017 में जाखड़ को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। हाल ही में उनके तीसरी पीढ़ी से भतीजे संदीप जाखड़ कांग्रेस के विधायक बने हैं।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का चिंतन शिविर दूसरा दिनःराहुल गांधी कर सकते है देशभर की यात्रा, बैठक में इस मसले को लेकर हुई चर्चा