मना करने के बाद भी एजेंट ने हलवाई को जबर्दस्ती लॉटरी का टिकट बेचा था, अब नंबर ने उड़ा दिए होश

Published : Aug 21, 2020, 02:20 PM IST
मना करने के बाद भी एजेंट ने हलवाई को जबर्दस्ती लॉटरी का टिकट बेचा था, अब नंबर ने उड़ा दिए होश

सार

कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती! कब कौन अमीर बन जाए..कोई नहीं जानता। ऐसा ही हुआ हरियाणा क सिरसा में मिठाई की दुकान चलाने वाले एक छोटे से हलवाई के साथ। उन्हें एक एजेंट जबर्दस्ती 'पंजाब स्टेट राखी बंपर लॉटरी' का टिकट पकड़ाकर चला गया था। यह टिकट 250 रुपए का था। हलवाई को पैसे देते समय बड़ा कष्ट हुआ था। लेकिन इसी टिकट ने हलवाई को करोड़पति बना दिया।


चंडीगढ़/सिरसा. इसे कहते हैं जबर्दस्ती किस्मत खुलना। यह हैं हरियाणा के सिरसा जिले के कलांवाली में रहने वाले छोटे से हलवाई धर्मपाल। इन्हें नहीं मालूम था कि एजेंट द्वारा जबर्दस्त बेचा गया एक लॉटरी का टिकट उन्हें करोड़पति बना देना। शुक्रवार सुबह जब धर्मपाल सोकर उठे, तो मालूम चला कि वे करोड़पति बन गए हैं। पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ, फिर लॉटरी के टिकट का नंबर देखा, तो उनके पैर जमीन पर नहीं टिक पा रहे थे। 

डेढ़ करोड़ कर लॉटरी लगी..
धर्मपाल ने बताया कि उन्होंने एक एजेंट से 'पंजाब स्टेट राखी बंपर लॉटरी' के 5 टिकट खरीदे थे। हर टिकट 250 रुपए का था। दिलचस्प बात यह है कि जिस टिकट से धर्मपाल ने डेढ़ करोड़ रुपए जीते, उसे एजेंट ने जबर्दस्ती बेचा था। जब धर्मपाल के बाद लॉटरी जीतने का फोन आया, तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ। धर्मपाल ने बताया कि उनका कस्बा पंजाब की सीमा से सटा है। इसलिए एजेंट अकसर यहां टिकट बेचने आते हैं। एजेंट ने कहा था कि उसके पास यह आखिरी टिकट बच गया है, उसे खरीद लो। पहले तो उन्होंने मना किया, लेकिन बाद में एजेंट का मान रखने टिकट खरीद  लिया।
 

15 साल से टिकट खरीदते आ रहे
धर्मपाल पिछले 15 साल से टिकट खरीदते आ रहे थे। हर त्यौहार पर पंजाब स्टेट लॉटरी का बंपर टिकट निकलता है। धर्मपाल हर बार टिकट खरीदते थे। धर्मपाल ने कहा कि उनके तीन बेटे हैं। इस पैसों से बेटों को अच्छी शिक्षा दिलाएंगे। बचा पैसा सामाजिक कामों में खर्च करेंगे।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी