पंजाब: पहाड़ी से पलटी बस , 30 घायल आठ साल के बच्चे समेत 2 की मौत

चंगर गांव के लोग हिमाचल के गांव लखनो जा रहे थे। 30 घायलों को लोगों ने बचाया, बाइकों पर पहुंचाया सरकारी अस्पताल

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2019 6:12 AM IST

आनंदपुर साहिब: रविवार देर रात पंजाब के चंगर क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई, एक निजी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस लखेड़ गांव के बेकाबू हो गई और पलट कर पहाड़ी से 30-40 फीट नीचे जा गिरी। एक पेड़ से टकराने की वजह से बस अटक गई और ज्यादा गहरी खाई में गिरने से बच गई। हादसे में एक 8 साल के बच्चे समेत 2 की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। आसपास के लोगों ने मदद कर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस व अपने निजी वाहनों घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। 


विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, बस में सवार परिवार कुछ दूरी पर ही एक गांव में  विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी हादसा हो गया। हादसे का शिकार हुई बस को लोगों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर व मशीनों की मदद से खाई से बाहर निकाला। दुर्घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस बल फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्यो में जुट गए। 


 

Share this article
click me!