पंजाब: पहाड़ी से पलटी बस , 30 घायल आठ साल के बच्चे समेत 2 की मौत

Published : Aug 05, 2019, 11:42 AM IST
पंजाब: पहाड़ी से पलटी बस , 30 घायल आठ साल के बच्चे समेत 2 की मौत

सार

चंगर गांव के लोग हिमाचल के गांव लखनो जा रहे थे। 30 घायलों को लोगों ने बचाया, बाइकों पर पहुंचाया सरकारी अस्पताल

आनंदपुर साहिब: रविवार देर रात पंजाब के चंगर क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुई, एक निजी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस लखेड़ गांव के बेकाबू हो गई और पलट कर पहाड़ी से 30-40 फीट नीचे जा गिरी। एक पेड़ से टकराने की वजह से बस अटक गई और ज्यादा गहरी खाई में गिरने से बच गई। हादसे में एक 8 साल के बच्चे समेत 2 की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। आसपास के लोगों ने मदद कर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस व अपने निजी वाहनों घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। 


विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक, बस में सवार परिवार कुछ दूरी पर ही एक गांव में  विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी हादसा हो गया। हादसे का शिकार हुई बस को लोगों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर व मशीनों की मदद से खाई से बाहर निकाला। दुर्घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस बल फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्यो में जुट गए। 


 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप
पंजाब में दर्दनाक हादसा: पत्नी-2 बेटियों का मर्डर कर शख्स ने किया सुसाइड