
होशियापुर, पंजाब. नजर हटी-दुर्घटना घटी! ऐसा ही दिवाली की रात यहां देखने को मिला। एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद उसमें भीषण आग लग गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। कार का सेंट्रल लॉक लग जाने से मृतक बाहर नहीं निकल सके। राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल रूप पकड़ चुकी थी कि वे नाकाम रहे। मृतकों में भाजपा नेता और जानेमाने वकील भगवंत किशोर गुप्ता और उनकी जूनियर सिया खुल्लर शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद थाना मॉडल टाउन की पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार सुबह पुलिस फिर घटनास्थल पहुंची और मुआयना किया।
बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला
मॉडल टाउन थाना प्रभारी करनैल सिंह ने बताया कि हादसा रात करीब 10 बजे हुआ। पुलिस को 15 मिनट बाद ही सूचना मिल गई थी। हालांकि इससे पहले वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बताते हैं कि भगवंत ने सिया को अपनी बेटी बनाया था। वे दोनों पूजा करने के बाद किसी को गिफ्ट देकर लौट रहे थे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।