रूस के हमले के चलते यूक्रेन (Russia Ukraine War) में हालात खराब हो गए हैं। पढ़ने के लिए वहां गए भारतीय छात्र परेशान हैं। वे वीडियो के माध्यम से वहां के हालात से रूबरू करा रहे हैं।
चंडीगढ़। रूस के हमले के चलते यूक्रेन (Russia Ukraine War) में हालात खराब हो गए हैं। पढ़ने के लिए वहां गए भारतीय छात्र परेशान हैं। वे वीडियो के माध्यम से वहां के हालात से रूबरू करा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस तरह के वीडियो से सरकार पर दबाव बन सकता है, जिससे सरकार उन्हें वहां से निकालने के प्रयास तेज करेगी।
ज्यादातर छात्रों ने बताया कि वे मेट्रो स्टेशन और जहां भी जगह मिल रही है वहां शरण लिए हुए हैं। ओलेक्सिवस्का मेट्रो स्टेशन से यमुनानगर निवासी आंचल ने एक वीडियो भेजा है। आंचल के भाई साहिल ने बताया कि उसकी बहन के पास खाने पीने का सामान भी नहीं है। उन्होंने बताया कि जब से रूस से यूक्रेन पर हमला किया है तब से पूरा परिवार तनाव में है। वे न तो सो पा रहे हैं और न खा पा रहे हैं। सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है। एंबेंसी से उनकी बहन को मदद नहीं मिल पा रही है। उसकी बहन की तरह इस स्टेशन पर कम से कम 70 छात्र फंसे हुए हैं।
आ रही बम और मिसाइलें गिरने की आवाज
इसी तरह से एक और युवक ने यूक्रेन से वीडियो भेजकर बताया कि वहां स्थिति अब नाजुक होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अब वह हताश हो रहे हैं। चारों ओर से बम और मिसाइल गिरने की आवाज आ रही है। कुरूक्षेत्र जिले के कसबा लाड़वा निवासी हरपाल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी तरणजोत भी यूक्रेन में फंसी हुई है।
उन्होंने बताया कि दो दिन से अब तो संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। रविवार से उसने मैसेज का रिप्लाई भी नहीं किया है। हर वक्त किसी अनहोनी का अंदेशा हो रहा है। पूरा परिवार गहरे सदमे में है। बार-बार कुरूक्षेत्र डीसी कार्यलय जा रहे हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। कम से कम सरकार इस वक्त बच्चों को वहां से निकालने की दिशा में ठोस कदम उठाए।