पंजाब में बेरोजगारी और कथित बालू माफिया के मुद्दों को लेकर विपक्षी दल शिअद और आप ने पंजाब विधानसभा के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया
चंडीगढ़: पंजाब में बेरोजगारी और कथित बालू माफिया के मुद्दों को लेकर विपक्षी दल शिअद और आप ने पंजाब विधानसभा के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के सदस्यों ने कांग्रेस नीत सरकार पर आरोप लगाया कि बीते तीन साल में वह बेरोजगार युवाओं को नौकरियां दिलाने में विफल रही है।
शिअद नेता परमबंस सिंह रोमाना ने कहा कि बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से जवाब मांग रहे हैं। बिक्रम सिंह मजीठिया और शरणजीत सिंह ढिल्लन के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे अकाली कार्यकर्ता कुछ बेरोजगार युवाओं को भी साथ लाए थे। उन युवाओं ने अपनी डिग्रियां दिखाई और दावा किया कि उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिली है।
विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आप सदस्यों ने राज्य में कथित माफियाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बालू, शराब और परिवहन माफिया कांग्रेस नीत शासन में भी सक्रिय हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)