पंजाब में किसान ने डेढ़ करोड़ से बनाया ड्रीम हाउस, लेकिन अब 500 फीट दूर खिसकाया जा रहा...जानिए क्यों

पंजाब से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां संगरूर जिले के एक किसान ने दो साल में  डेढ़ करोड़ की लागत से ड्रीम हाउस बनवाया। लेकिन अब दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे गुजरने के चलते उसे अपने घर को उखाड़कर 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है।
 

संगरूर. पंजाब के संगरूर जिले के एक किसान ने डेढ़ करोड़ की लागत से ड्रीम हाउस बनवाया। जो दिखने में किसी भव्य ऑलीशान बंगले की तरह है। लेकिन अब इस घर को अपनी नींव वाले स्‍थान से खिसकाकर 500 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि यह मकान जहां बना, वहीं से अब दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे गुजरने वाला है। जिसके चलते इसे दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस मकान को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं।

दो साल में दिनरात मेहनत करके किसान ने डेढ़ करोड़ में बनाया मकान
दरअसल, संगरूर जिले के रोशनवाला गांव मे सुखविंदर सिंह सुखी नाम के किसान ने अपनी जमीन पर यह ड्रीम हाउस बनवाया है। जिसको बनाने में करीब डेढ़ करोड़ की लागत आई है। किसान ने कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसी भी नौबत आ जाएगी की उन्हें अपने मकान को हटाना पड़ेगा। किसान ने कहा कि इस घर को बनाने में उन्हें पूरे दो साल लग गए। यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, मैं दूसरा घर नहीं बनाना चाहता था। ना ही इस  घर को तोड़ने दूंगा। जबकि सरकार की ओर से मकान मालिक को मुआवजे की पेशकश की गई थी, लेकिन, किसान इसके लिए तैयार नहीं हुआ। जिसके कारण पूरे मकान को ही उखाड़कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला किया।

Latest Videos

इस एक्सप्रेसवे से कई राज्यों लोगों को होगा फायदा
बता दें कि किसान के खेत से होकर भारतमाला परियोजना के तहत  दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। जिसके चलते वह बीच में पड़ रहा है। पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था, “दिल्ली-अमृतसर-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो एक बार पूरी हो जाने के बाद दिल्ली से जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों के समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी। ये एक्सप्रेसवे हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरेगा। इसलिए इसके बीच में जिसके  घर और जमीन आएगी उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

250 फीट दूर गया मकान...लेकिन ले जाना है 500 फीट
 किसान के इस ड्रीम हाउस को कुछ खास कारीगिरों की मदद से इसे अब तक 250 फीट दूर ले जाया चुका है। हालांकि 500 फीट आगे ले जाना है, जिसके लिए काम चल रहा है। मकन को दूसरी जगह ले जाने के लिए यह उसमें किसी तरह की कोई टूट फूट नहीं हो। इसके लिए नींव के नीचे खास पहिए लगाए गए हैं, जिससे वह दूसरी जगह खिसक रहा है । 

यह भी पढ़ें-भोपाल में पानी पुरी वाले ने बेटी के बर्थडे पर दी ऐसी पार्टी, देखते रह गए विधायक...CM शिवराज भी बोले-वाह!
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi