पंजाब की महिला विधायक ने रचाई शादी, अपनी AAP पार्टी के साधारण कार्यकर्ता की बनीं दुल्हन

पंजाब के संगरूर से 28 साल की आम आदमी पार्टी  विधायक नरिंदर कौर भराज शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने अपनी ही पार्टी के साधारण कार्यकर्ता और साल बड़े मनदीप सिंह लक्खेवाल संग गुरुद्वारा साहिब में 7 फेरे लिए।

संगरूर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बाद अब संगरूर से आम आदमी पार्टी  विधायक नरिंदर कौर भराज ने शुक्रवार को शादी के सात फेरे लिए। 28 साल की नरिंदर ने अपनी ही पार्टी के साधारण कार्यकर्ता और साल बड़े मनदीप सिंह लक्खेवाल संग विवाह बंधन में बंध गईं। उन्होंने बेहद सादे अंदाज में यह विवाह समारोह संपन्न किया। इस मौके पर उनके करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग शामिल हुए।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर दुल्हन के साथ दिखीं
दरअसल, विधायक नरिंदर कौर भराज ने पटियाला जिले के गांव रोडेवाल में गुरुद्वारा साहिब में आनंद कारज की रस्में निभाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर भी इसमें शामिल हुईं। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि इस विवाह में और कौन-कौन नेता ने शिरकत की। 

Latest Videos

शादी करने बाद दुल्हन बनीं विधायक ने कही बड़ी बात
सादे समारोह में शादी करने बाद दुल्हन बनीं विधायक नरिंदर कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा-साधारण परिवार के लोगों ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के सामान्य परिवार के उम्मीदवारों ने चुनकर सरकार बनाई है। इसी वजह से मैंने भी साधारण परिवार होने के नाते अपनी शादी भी साधारण तरीके से की है। विधायक नरिंदर ने कहा कि अब राजनीतिक जिम्मेदारी के साथ-साथ परिवारिक जिम्मेदारी भी बढ़ गई हैं। लेकिन उन्हें खुशी इस बात की है कि उनको अपना जीवन साथी मिल गया है।

कौन हैं दुल्हन बनी आप विधायक नरिंदर कौर
नर‍िंदर कौर भराज पंजाब की सबसे युवा और कम उम्र (28 साल) की व‍िधायक हैं। वह 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर संगरूर सीट से अपना पहला विधायक का चुनाव जीता है। उन्होंने 38 हजार से अधिक वोटों से अपने न‍िकट प्रत‍िद्धंद्वी व‍िजय इंदर स‍िंगला को हराया है। व‍िजय इंदर कांग्रेस की पूर्व सरकार में कैब‍िनेट मंत्री भी थे, इसके बावजदू नर‍िंदर कौर ने उन्हें करारी हार दी। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला से LLB की शिक्षा हासिल की है। वह 2 बार आप की जिला यूथ अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

कौन हैं  विधायक नरिंदर कौर के दूल्हा मनदीप
विधायक नरिंदर कौर के जीवनसाथ बने मनदीप सिंह भवानीगढ़ के लाखेवाल गांव के रहने वाले हैं। वह नरिंदर कौर के बचपन के दोस्त हैं। दोनों की जान-पहचान स्कूल टाइम से है। दोनों साथ एक ही स्कूल में पढ़े हैं। इतना ही नहीं दोनों के गांव की दूरी में महज दो किलोमीटर का अंतर है। मनदीप सिंह की गिनती पंजाब के आप के सक्रिय कार्यकर्ताओं में होती है। आप वॉलंटियर मनदीप  जिला प्रेस सचिव भी रह चुके हैं। मनदीप सिंह पत्नी उन्होंने नरिंदर कौर भराज के पक्ष में चुनाव भी किया था। किसान परिवार से आते हैं।

यह भी पढ़ें-कौन हैं AAP वॉलंट‍ियर मनदीप, जिन्हें दिल दे बैठीं पंजाब की विधायक, सामने आई दुल्हन की खूबसूरत तस्वीरें
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM