एक IPS ने गिरा दिया पंजाब के सीएम भगवंत मान का किला, 77 साल की उम्र में संगरूर से जीता उपचुनाव

संगरूर लोकसभा चुनाव (Sangrur loksabha seet) से भगवंत मान दो बार सांसद निर्वाचित हुए थे। 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उन्हें सीएम बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। 

संगरूर (पंजाब). पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और राज्य के सीएम भगवंत मान को बड़ा झटका लगा है। संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है। आप के कैंडिडेट्स को शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने हरा दिया है। इस हार के साथ ही अब लोकसभा में आम आदमी पार्टी का एक भी सांसद नहीं है। बता दें कि इस सीट से भगवंत मान लगातार दो सांसद रहे। लेकिन 2022 के पंजाब चुनाव में राज्य में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी जिसके बाद उन्हें सीएम बनाया गया था और उन्होंने अपनी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।

मान को लगा बड़ा झटका
संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने गुरमेल सिंह को कैंडिडेट बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिमरनजीत सिंह मान 8000 से अधिक वोटों से चुनाव जीते हैं। इस सीट से भाजपा और कांग्रेस के कैंडिडेट्स भी मैदान पर ते लेकिन काउंटिंग में वो बहुत पीछे रहे। मुख्य मुकाबला सिमरनजीत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट गुरमेल सिंह के बीच था। भगवंत मान के सीएम बनने के बाद ये राज्य में पहला चुनाव था जिसमें उनकी पार्टी को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Latest Videos

कौन हैं सिमरनजीत सिंह मान
सिमरनजीत सिंह मान का जन्म 20 मई 1945 को हुआ था। वो 1967 बैच के आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं। इससे पहले वो 1989 में तरण तारन से और 1999 में संगरूर से सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। वे 7वीं बार लोकसभा चुनाव के मैदान में थे। 

कौन-कौन है मैदान में
आम आदमी पार्टी- गुरमेल सिंह
कांग्रेस- दलवीर सिंह गोल्डी
भाजपा-  केवल सिंह ढिल्लों
शिरोमणि अकाली दल- कमलदीप कौर

इसे भी पढ़ें-  By Election Result 2022: लोकसभा के 3 और विधानसभा के 7 सीटों के लिए मतगणना आज

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar