अमृतसर में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ हमला

पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुधीर सूरी और अन्य लोगों के साथ गोपाल मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुधीर सूरी और अन्य लोगों के साथ गोपाल मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वे पिछले दिनों मंदिर के पास कचरे से मूर्तियां मिलने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान ही भीड़ में से किसी ने सुधीर सूरी को गोली मार दी।

सूरी को पहले भी हत्या की धमकी मिली थी। पुलिस ने दो शूटर को उनकी हत्या की साजिश रचने के आरोप में पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान मंदिर के बाहर भीड़ जुटी थी। इसी दौरान सुधीर पर गोली चलाई गई। सुधीर को गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से इस दौरान हवाई फायरिंग की गई। लोगों ने सुधीर को हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

Latest Videos

पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। शिवसेना नेता पुलिस अधिकारियों से बात कर रहे थे तभी उनपर हमला हुआ। सूरी अपराधियों की हिट लिस्ट में थे, जिसके चलते उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। भीड़ ने सुरी पर गोली चलाने वाले हमलावर को पकड़ लिया था, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पहचान संदीप सिंह के रूप में हुई है। भाजपा के नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने हत्याकांड को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। 

 

 

जुलाई में सूरी को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि सूरी इस साल जुलाई में एक खास समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद चर्चा में थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोल रहे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस