
चंडीगढ़. इस बार की दिवाली कुछ परिवारों में अंधेरा कर गई। जरा-सी लापरवाही ने चार लोगों की आंखों की रोशनी छीन ली। दिवाली पर पटाखों की चिंगारी सीधे कुछ लोगों की आंखों में जा घुसी। उन्हें फौरन पीजीआई हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी आंखों की रोशनी नहीं बचाई जा सकी।
11 मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया..
अलग-अलग घटनाओं में पटाखों की चिंगारी से घायल 11 लोगाों को देर रात पीजीआई लाया गया था। इनमें से चार लोगों की आंखें चिंगारी से बुरी तरह जख्मी हो गई थीं। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि इनकी आंखों की रोशनी लौट पाना शायद असंभव है। इन घायलों में पंजाब से एक, जबकि हरियाणा और हिमाचल से दो थे। पीजीआई के एडवांस आई सेंटर में देर रात इनकी आंखों की सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने कहा कि अब यह पट्टी खुलने के बाद ही पता चलेगा कि इनका विजन कितने परसेंट लौटेगा। ऐसे मामलों से निपटने पीजीआई के आई केयर सेंटर में डॉक्टरों की शनिवार से लेकर मंगलवार तक इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे मरीजों के लिए 20 बेड भी रिजर्व रखे गए हैं। पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर जगत राम ने बताया कि डॉक्टरों की यही कोशिश है कि किसी भी मरीज की आंखों की रोशनी न जाए।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।