सिर में तीन और जबड़े में एक गोली लगने पर भी महिला खुद गाड़ी चलाकर घायल मां को लेकर हॉस्पिटल पहुंची

28 किमी दूर हॉस्पिटल पहुंची महिला और उसकी घायल मां की हालत अब ठीक है। दादी के पैर में जा धंसी थीं दो गोलियां। महिला को जिंदा देखकर डॉक्टरों ने भी माना चमत्कार।
 

चंडीगढ़. किसी की जान लेने के लिए एक गोली ही काफी होती है! लेकिन यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने जमीनी विवाद में अपनी बुआ और दादी पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। इसमें चार गोलियां बुआ को लगीं। इनमें तीन सिर में, जबकि चौथी जबड़े से घुसकर गर्दन में जा फंसी थी। दो गोलियां दादी के पैर में लगीं। ताज्जुब की बात, चार गोलियां लगने पर भी महिला ने हौसला नहीं खोया। वो अपने घर से करीब 28 किमी दूर हॉस्पिटल पहुंची। डॉक्टरों ने फौरन मां-बेटी को लगी गोलियां निकालीं। अब दोनों की हालत ठीक है। यह मामला डॉक्टरों को भी हैरान कर गया। घटना बुधवार की है।

Latest Videos

चाय पीने के बहाने चलाई थीं गोलियां

पुलिस के मुताबिक, सुमीत (42) और उनकी मां सुखजिंदर ( 65) की हालत पूरी तरह ठीक है। युवक कंवरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। घायल सुमित कौर ने बताया कि उसका भांजा कंवरप्रीत अपने पिता हरिंदर सिंह के साथ मुक्तसर की अबोहर रोड गली नंबर 7 में रहता है। सुमित तलाकशुदा हैं। वे गांव में अपनी मां के साथ रहती हैं। मां के पास करीब 40 एकड़ जमीन है। पुश्तैनी जमीन को लेकर उनका भाई से विवाद चल रहा है। हालांकि भांजा अकसर उनसे मिलने आता रहता था। मंगलवार शाम को भी वो गांव आया था। अगले दिन सुबह वो बोला कि उसे शहर जाना है। उसका ट्यूशन है। उसे चाय पीनी थी। सुमित के अनुसार, जब उसकी मां रसोई में चाय बनाने गई, तो कंवरप्रीत ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिए। फायर की आवाज सुनकर जब मां रसोई से बाहर आईं, तो उसने मां पर भी फायर कर दिए। कंवरप्रीत जमीन हथियाना चाहता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार