सिर में तीन और जबड़े में एक गोली लगने पर भी महिला खुद गाड़ी चलाकर घायल मां को लेकर हॉस्पिटल पहुंची

Published : Jan 16, 2020, 11:15 AM IST
सिर में तीन और जबड़े में एक गोली लगने पर भी महिला खुद गाड़ी चलाकर घायल मां को लेकर हॉस्पिटल पहुंची

सार

28 किमी दूर हॉस्पिटल पहुंची महिला और उसकी घायल मां की हालत अब ठीक है। दादी के पैर में जा धंसी थीं दो गोलियां। महिला को जिंदा देखकर डॉक्टरों ने भी माना चमत्कार।  

चंडीगढ़. किसी की जान लेने के लिए एक गोली ही काफी होती है! लेकिन यहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने जमीनी विवाद में अपनी बुआ और दादी पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए। इसमें चार गोलियां बुआ को लगीं। इनमें तीन सिर में, जबकि चौथी जबड़े से घुसकर गर्दन में जा फंसी थी। दो गोलियां दादी के पैर में लगीं। ताज्जुब की बात, चार गोलियां लगने पर भी महिला ने हौसला नहीं खोया। वो अपने घर से करीब 28 किमी दूर हॉस्पिटल पहुंची। डॉक्टरों ने फौरन मां-बेटी को लगी गोलियां निकालीं। अब दोनों की हालत ठीक है। यह मामला डॉक्टरों को भी हैरान कर गया। घटना बुधवार की है।

चाय पीने के बहाने चलाई थीं गोलियां

पुलिस के मुताबिक, सुमीत (42) और उनकी मां सुखजिंदर ( 65) की हालत पूरी तरह ठीक है। युवक कंवरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। घायल सुमित कौर ने बताया कि उसका भांजा कंवरप्रीत अपने पिता हरिंदर सिंह के साथ मुक्तसर की अबोहर रोड गली नंबर 7 में रहता है। सुमित तलाकशुदा हैं। वे गांव में अपनी मां के साथ रहती हैं। मां के पास करीब 40 एकड़ जमीन है। पुश्तैनी जमीन को लेकर उनका भाई से विवाद चल रहा है। हालांकि भांजा अकसर उनसे मिलने आता रहता था। मंगलवार शाम को भी वो गांव आया था। अगले दिन सुबह वो बोला कि उसे शहर जाना है। उसका ट्यूशन है। उसे चाय पीनी थी। सुमित के अनुसार, जब उसकी मां रसोई में चाय बनाने गई, तो कंवरप्रीत ने पिस्टल निकालकर फायर कर दिए। फायर की आवाज सुनकर जब मां रसोई से बाहर आईं, तो उसने मां पर भी फायर कर दिए। कंवरप्रीत जमीन हथियाना चाहता है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी