
गुरदासपुर, पंजाब. यहां दो स्कूली बच्चों के सरेआम अपहरण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना गुरुवार सुबह की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का सुराग लग चुका है। वे जल्द पकड़ लिए जाएंगे। इन बच्चों के अपहरण के पीछे उनके ही पिता का हाथ बताया गया है। पुलिस ने बच्चों के पिता का अरेस्ट कर लिया है।
स्कूल के रास्ते से हुआ अपहरण...
पुलिस के मुताबिक कपूरथला जिले के ढिलवां गांव की रहने वालीं संदीप कौर पुत्री बख्शीश सिंह करीब एक साल से गुरदासपुर के नंगल गांव में अपने नाना शीश के घर पर रह रही हैं। उनकी अपनी पति से लंबे समय से अनबन चल रही है। उनके दो बेटे हैं मनजोत सिंह(9) और मनवीर सिंह(5)। गुरुवार सुबह संदीप अपनी स्कूटी से दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने घर से निकली थीं। बच्चों का स्कूल तिब्बड़ी में है। घर से करीब 1 किमी दूर अचानक एक इनोवा कार उनकी स्कूटी के आगे रुकी। कार से चार लोग उतरे। उनमें से एक ने स्कूटी की चाबी निकाल ली। इसके बाद दोनों बच्चों को अपने साथ कार में बैठाकर भाग निकले। इस दौरान अपराधी महिला की स्कूटी की चाबी, मोबाइल फोन और चेन लूट ले गए।
बदमाशों से भिड़ी मां
संदीप कौर ने अपने बच्चों को बचाने जान की बाजी लगा दी। वे बदमाशों से भिड़ गई थीं। हालांकि वे चार बदमाशों के आगे कमजोर साबित हुईं। इसके बाद संदीप कौर गांव पहुंचीं। वहां उन्होंने दुकानों पर पहुंचकर आपबीती बताई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी शुरू की। थाना पुराना शाली प्रभारी कुलविंदर सिह ने कहा मामला घरेलू झगड़े से जुड़ा हुआ है। इसमें बच्चों के पिता की भूमिका सामने आ रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। हालांकि बच्चों के पिता को अरेस्ट कर लिया गया है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।