कोहरे में नहीं दिखी बस और सीधे यूं नीचे जा धंसी, शॉकिंग एक्सीडेंट

Published : Dec 16, 2019, 11:54 AM IST
कोहरे में नहीं दिखी बस और सीधे यूं नीचे जा धंसी, शॉकिंग एक्सीडेंट

सार

यह एक्सीडेंट आपको अलर्ट करता है। ठंड में घने कोहरे के चलते बिजिविलिटी कम होने से दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ जाती है। यह हादसा इसी वजह से हुआ।

चंडीगढ़. कोहरे के बीच बगैर इंडिकेटर जलाए गाड़ी चलाना या कहीं भी खड़ी कर देना अपने या किसी के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है, यह एक्सीडेंट इसी का उदाहरण है। हादसा आयरन मार्केट के पास रविवार को हुआ। 

बताते हैं कि हिमाचल रोडवेज की बस खराब होने के कारण ड्राइवर ने उसे रोड किनारे खड़ी कर दी थी। ड्राइवर ने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि उसे इंडिकेटर चालू करना था। एक स्कूटी सवार उसे नहीं देख सका और बस के नीचे जा धंसा। इसमें 44 वर्षीय शहादत खान की मौत हो गई। वहीं 30 वर्षीय बबलू बुरी तरह घायल हो गया। दोनों बुड़ैल के रहने वाले थे। घायल को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि इस साल चंड़ीगढ़ में 84 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 89 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस मामले में पुलिस ने बस के ड्राइवर पर लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अमृतसर में विकास फंड घोटाला: विजिलेंस SSP सस्पेंड, सोशल एक्टिविस्ट पर केस- क्या है अंदरूनी कहानी?
पति ने 8 महीने की गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला-पुलिस ने बताई असली वजह