पंजाब में बड़ी वारदात: कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलका, देखिए लाइव Video

सोशल मीडिया पर एक गैंगवार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां आपसी रंजिश में कुछ हमलावरों ने एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2022 10:19 AM IST / Updated: Apr 06 2022, 03:57 PM IST

पटियाला. पंजाब के पटियाला से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां गैंगवार में  एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरूआती जांच के मुताबिक, इस वारदात को किसी ने निजी दुश्मनी के चलते अंजाम दिया है।  

ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं
दरअसल, यह घटना मंगलवार देर रात की हुई। जहां पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने पेट्रोल पंप के पीछे दो गुटों में कहासुनी हुई और इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई। इसी दौरान गैंगवार में हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र के नांदेड़ में बड़ी वारदात: बिल्डर संजय बियानी की गोली मारकर हत्या, दहश्त में पूरा इलाका

खिलाड़ी धर्मेंद्र हर साल करता था कबड्‌डी टूर्नामेंट
बता दें कि मृतक खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह दौण कलां का रहने वाला था। वह अपनी कबड्‌डी क्लब का प्रधान था। वह क्लब हर साल अपने क्लब की तरफ से कबड्‌डी टूर्नामेंट करवाता था। इसके अलावा धर्मेंद्र खेती करता और अपने घर पर जिम चलाता था। लेकिन इस गैंगवार में उसकी जान चली गई। इस घटना के वक्त पास के एक बिल्डिंग में खड़े लोगों ने इस पूरी वारदात की वीडियो बना ली और वायरल कर दिया। जिसे दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी शेयर किया है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लग रहे आरोप
इस गैंगवार को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि  कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह पर गोलियां मारने वाले लड़के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। न ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। वहीं  पटियाला के एसपी हरपाल सिंह ने बताया कि हमने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रहे हैं। इसके अलवा 4 लोगों को राउंडअप किया गया है।

यह भी पढ़ें-नौकर से इश्क लगा बैठी बिजनेसमैन की बीवी, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, पढ़िए झराखंड के धनबाद का ये शॉकिंग कांड


 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां