शौक पूरा करने इंसान क्या-क्या नहीं करता, यह आदमी इसका एक चौंकाने वाला उदाहरण है। इस आदमी के खून में देशसेवा का जज्बा दौड़ रहा है, लेकिन दिमाग ठिकाने नहीं है।
बठिंडा. यह शख्स खुद को फौजी बता रहा था। उसने सेना के एक ट्रक ले जाने की कोशिश की। लेकिन उससे ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ। एक सिक्योरिटी इंचार्ज को उस पर शक हुआ। तब मालूम चला कि जनाब का दिमाग ठिकाने नहीं है। इस शख्स को बठिंडा छावनी के इलाके से कैंट पुलिस ने अरेस्ट किया है। हालांकि वो कुछ भी ठीक से बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस को अंदेशा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। यह शख्स बताता है कि वो फौज में जाना चाहता था, लेकिन भर्ती नहीं हो सका। अब पुलिस इसका मेडिकल करा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
बैग में शराब की बोतल लेकर घूम रहा था..
इस शख्स ने अपना नाम राजू कुमार बताया है। वह मुक्तसर का रहने वाला है। वो आदेश मेडिकल कॉलेज के पास सेना की अधूरी वर्दी पहनकर घूम रहा था। उसने सेना की टोपी और शर्ट पहनी हुई थी। पैंट अलग था। तभी कॉलेजक के सिक्योरिटी इंचार्ज कर्नल सिद्धू की नजर उस पर पड़ी। उन्हें शक हुआ, तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने राजू कुमार के पास से एक बैग बरामद किया। उसमें शराब की बोतल और सेना के किसी जवान का बैच था।
एसपी डी गुरविंदर सिंह संघा के मुताबिक यह शख्स नाभा से ट्रेन में बैठकर पटियाला तक आया था। वहां रोड पर सेना के ट्रक खड़े थे। इस शख्स ने एक ट्रक को ले जाने की कोशिश की। जब ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ, तो गुस्से में उसने सेना के किसी जवान का बैग चोरी कर लिया। इसके बाद उसने बैग से वर्दी निकालकर खुद पहन ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।