Sidhu Moose wala हत्याकांड की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराने की कांग्रेस की मांग

सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पंजाब में उबाल है। सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों में मूसेवाला की हत्या के विरोध में प्रदर्शन हुए। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं।
 

नई दिल्ली। पंजाब के लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की मानसा में हुई हत्या से पूरे राज्य में उबाल है। कांग्रेस ने मूसेवाला की हत्या को साजिश करार देते हुए इसकी सीबीआई या हाईकोर्ट के जज की निगरानी में जांच की मांग की है। कांग्रेस ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार से जवाब मांगा कि मूसेवाला की सुरक्षा को कम करने के आदेश को पब्लिसिटी स्टंट की खातिर सोशल मीडिया में सार्वजनिक क्यों किया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार से पूछा कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को कम करने के आदेश को सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी स्टंट के रूप में क्यों सार्वजनिक किया गया और किस आधार पर उनकी सुरक्षा को डाउनग्रेड किया गया। गोहिल ने आरोप लगाया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है और राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

Latest Videos

गोहिल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कानून-व्यवस्था की स्थिति को ठीक से नहीं संभालने के कारण एक होनहार गायक का एक युवा जीवन खो गया और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने मूसेवाला की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी सरकार किसी को दोबारा जिंदा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मान सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के आदेश को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया गया जो उनके लिए जानलेवा साबित हुआ। सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के मुद्दे को एक राजनीतिक दल ने प्रचार स्टंट के रूप में इस्तेमाल कर उनकी जान ले ली।

पंजाबी सिंगर की हत्या की जांच के लिए एसआईटी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने रविवार को एसआइटी का गठन कर दिया। मूसेवाला की रविवार को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला को कार में गोलियों से छलनी कर दिया। पंजाबी सिंगर एवं कांग्रेस नेता की सिक्योरिटी एक दिन पहले ही आम आदमी सरकार ने हटाई थी। वारदात मानसा जिले में स्थित गांव जवाहरके में हुई। हमले में मूसेवाला के 2 साथी गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला अपने दो साथियों के साथ गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इसी बीच, काले रंग की गाड़ी में आए हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। 

पंजाब के मशहूर सिंगर थे सिद्धू मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। सिद्धू पंजाब के काफी लोकप्रिय सिंगर थे। सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था। सिद्धू मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले हैं, इसलिए उनका नाम सिद्धू मूसेवाला पड़ गया। उन्होंने 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था। हालांकि, सिद्धू को आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने 63 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया था। सिद्धू मूसेवाला अपने गीतों में गन कल्चर को बढ़ावा देने के चलते पहले ही विवादों में रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को ED ने किया अरेस्ट, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लगाया बड़ा आरोप

पश्चिम बंगाल में अब गवर्नर बनाम अभिषेक बनर्जी: मुख्यमंत्री के भतीजा को न्यायपालिका पर बयान देना भारी न पड़ जाए

नेपाल प्लेन क्रैश में लापता है एक ही परिवार के 4 लोग, बिस्तर पर पड़ी मां हैं हादसा से अनजान

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना