मुझे गलत मत समझना.. सिद्धू मूसेवाला की ये अंतिम पोस्ट हुई वायरल, अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने देखी

Published : May 31, 2022, 01:45 PM IST
मुझे गलत मत समझना.. सिद्धू मूसेवाला की ये अंतिम पोस्ट हुई वायरल, अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने देखी

सार

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट जबरदस्त वायरल हो रही है। इस वीडियो को अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं। 

नई दिल्ली। बीते 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, घटना के समय वह अपनी थॉर गाड़ी से दो अन्य दोस्तों के साथ कहीं जा रहे थे। तभी कार सवार बदमाशों ने एके-94 से उन पर अंधाधुध फायरिंग कर दी। करीब 30 से 40 राउंड हुई फायरिंग में सिद्धू की मौत हो गई, जबकि दो अन्य दोस्त घायल हो गए। 

सिद्धू मूसेवाला के शव का आज मंगलवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। अंतिम दर्शन के लिए घर के बाहर सैंकड़ों की संख्या में फैंस जमा हुए हैं। बहरहाल, आज सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनका आखिरी पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। 

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 37 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक करीब एक करोड़ 42 लाख लोग देख चुके हैं। मूसेवाला ने यह पोस्ट आज से पांच दिन पहले यानी अपनी मौत से दो दिन पहले किया था। यह उनकी अंतिम पोस्ट थी। इस पोस्ट में सिद्धू ने अपने एक गाने का वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में  सिद्धू ने लिखा था- इसे भूल जाओ, लेकिन मुझे गलत मत समझो। 

गन कल्चर को दिया बढ़ावा, विवाद से गहरा नाता 
हालांकि, सिद्धू ने अपनी अंतिम पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर की थी। इसमें उन्होंने बंदूक के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था- U DONEEEEEEE????? दावा किया जाता है कि सिद्धू ने पंजाब में गन कल्चर को काफी बढ़ावा दिया। गन कल्चर और विवादित बयान की वजह से वह अक्सर चर्चा में रहते थे। उन पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगा, जिसके बाद केस भी दर्ज हुआ था। 

देहरादून से 6 लोग हिरासत में लिए गए
दावा किया जा रहा है कि सिद्धू की हत्या लॉरेंस विश्नोई गैंग ने की है। उनकी हत्या के बाद विश्नोई गैंग का सदस्य गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली। पंजाब पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स और उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को देहरादून से 6 लोगों को हिरासत में लिया है। 

यह भी पढ़ें: 

सिद्धू छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति , आलीशान हवेली से लेकर लग्जरी कारों तक के थे मालिक

Sidhu Moosewala हत्याकांड की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के जज की निगरानी में कराने की कांग्रेस की मांग

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील
CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान