सामने आया सिद्धू मूसेवाला का वो आखिरी पोस्ट, मौत से पहले इंस्टा पर किया था शेयर, लिख गया इमोशनल शब्द

Published : May 30, 2022, 10:18 AM ISTUpdated : May 30, 2022, 10:20 AM IST
सामने आया सिद्धू मूसेवाला का वो आखिरी पोस्ट, मौत से पहले इंस्टा पर किया था शेयर, लिख गया इमोशनल शब्द

सार

रविवार को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की घर से महज 5 किलोमीटर दूर ही हत्या कर दी गई। किस तरह AK-47 से दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया। इस खबर के सामने आई ते ही राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड जगत स्तब्ध है। 


चंडीगढ़. Sidhu Moosewala Murder case पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) की पंजाब में दिनदाहड़े गोली मार हत्या कर दी गई। हमलावरों ने रविवार को मूसेवाला पर मानसा के गांव जवाहरके में AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया। सिद्धू की मौत से  राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड जगत तक हैरान है। उनके फैंस और परिवार के बीच मातम पसरा है। वहीं अब सोशल मीडिया उनके मौत के बाद का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है।

लिखा- 'इसे भूल जाओ, लेकिन मुझे गलत मत समझो
दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने चार दिन पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट किया था। जो अब मौत के बाद चर्चा में आ गया है। इस पोस्ट के दौरान सिद्धू ने अपने पंजाबी गाने के बोल लिख एक वीडियो शेयर किया था। कैप्शन में लिखा- 'इसे भूल जाओ, लेकिन मुझे गलत मत समझो'।  उनके इस आखिरी इंस्टा पोस्ट पर 7,921,041 व्यूज हैं। मूसेवाला के लाखों फैंस  इस पोस्ट को शेयर कर उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सिद्धू मूसेवाला के आखिरी  ट्वीट पर हुआ था विवाद
सिद्धू मूसेवाला के आखिरी ट्विटर पोस्ट की बात करें तो कुछ दिन पहेल ही उन्होंने अपनी एके-47 बंदूक के साथ एक फोटो शेयर की थी। जिसके कैप्शन में लिखा था  U DONEEEEEEE ????? । हालांकि उनके इसे पोस्ट को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। लेकिन अब वही लोग इस  घटना से दुखी हैं। उनको यकीन नहीं हो पा रहा है कि  हमेशा से गन वॉयलेंस को प्रमोट करने वाला सिंगर आखिर एक गन से ही मारा गया।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ली हत्या की जिम्मेदारी
उधर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने एसआइटी का गठन कर दिया है। वहीं वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने यह जानकारी अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।  बता दें कि मूसेवाला साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे उसी दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार हमलावरों ने घर से करीब 5 किमी दूर ही मूसेवाला को गोलियां मारी थीं।

यह भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला की मां की ख्वाहिश रह गई अधूरी, वह लाल को दूल्हा बनाने वाली थी...लेकिन बेटे ने ओढ़ लिया कफन

यह भी पढ़ें-कनाडा से जुड़ रहे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार, जिस AK-47 को रखते थे हमेशा पास, उसी से मिली दर्दनाक मौत
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?