सिद्धू मूसेवाला की मां की ख्वाहिश रह गई अधूरी, वह लाल को दूल्हा बनाने वाली थी...लेकिन बेटे ने ओढ़ लिया कफन

Published : May 30, 2022, 08:33 AM ISTUpdated : May 30, 2022, 08:36 AM IST
सिद्धू मूसेवाला की मां की ख्वाहिश रह गई अधूरी, वह लाल को दूल्हा बनाने वाली थी...लेकिन बेटे ने ओढ़ लिया कफन

सार

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। मानसा जिले के जवाहरके गांव में उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में मूसेवाला की मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अमृतसर (पंजाब). 29 मई यानि कल रविवार को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई। आखिर किस तरह बदमाशों ने मूसेवाला पर मानसा के गांव जवाहरके में AK-47 से दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया। इस खबर के सामने आई ते ही राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवु जगत स्तब्ध रह गया है। परिवार सदमें हैं, खासकर बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि उनका जवान बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। उन्होंने अपने बेटे के लिए कई हसीन सपने देखे थे, लेकिन सारे सपने कांच के टुकड़ों की तरह बिखर गए।

मां बेटे की शादी की तैयारी में जुटी थी...और 
सिद्धू मूसेवाला का इस तरह से अचानक से जाने से उनकी मां चरण कौर पूरी तरह टूट गईं हैं। वह बार-बार अपने बेटे का नाम लेकर बिलख रही हैं। वह तो अपने जिगर गे टुकड़े की शादी कराने के लिए तैयारियां कर रही थीं। उन्होंने जनवरी माह में इस बात का खुलासा भी किया था कि वह जल्द ही अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला की शादी करने वाली हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि उनका बेटे लव मैरिज कर रहा, पूरे परिवार को उसकी  होने वाली बीवी पसंद है। लेकिन भगवान को शायद यह मंजूर नहीं था। तभी दूल्हा बनने से पहले ही वो दुनिया छोड़ गया।

अधूरी रह गई मां की ख्वाहिश...
मां चरण कौर ने कहा था कि अब उनका बेटा सिंगल नहीं रहेगा। उसकी भी एक बीवी और अपना परिवार होगा। बस थोड़ा सा इंतजार कीजिए, जल्द ही मेरा बेटा दुल्हा बनने वाला है। हमारा पूरा परिवार इस पल का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद सिद्धू मूसेवाला की शादी होगी। इतना ही नहीं मां ने यह भी बताया था कि उनका बेटे ने अपनी पसंद से लड़की चुनी है। साथ ही इस बात का खुलासा भी किया था कि वह सगाई भी कर चुका है। लेकिन अफसोस मां की यह ख्वाहिश अधूरी ही रह गई। यह सपना, सपना ही रह गया, वह जिस बेटे को दूल्हा बनते देखना चाहती थी, अब वो कफन में लिपटा है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ली हत्या की जिम्मेदारी
उधर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने एसआइटी का गठन कर दिया है। वहीं वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने यह जानकारी अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।  बता दें कि मूसेवाला साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे उसी दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार हमलावरों ने घर से करीब 5 किमी दूर ही मूसेवाला को गोलियां मारी थीं।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील
CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान