इस बहन ने निभाया 'भाई' का फर्ज, दिया यह अनोखा तोहफा

मानसा जिले के रहने वाले युवक सुरेंद्र की दोनों किडनी फेल हो चुकी थी। एक माह पहले किडनी और लिवर फेल्योर से हुई है पिता की मौत। बड़ी बहन ने किडनी  ट्रांसप्लांट कर दिया जीवनदान।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2019 1:00 PM IST

मानसा: भाई-बहन के प्यार का पर्व, रक्षाबंधन जल्द ही आने वाला है। वैसे तो रिवाज है कि भाई इस दिन, अपनी बहनों को इस दिन उपहार देते हैं। लेकिन पंजाब से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक बहन ने, इस पर्व से 10 दिन पहले ही अपने भाई को उपहार दे दिया। उपहार भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि जीवन दान का। पंजाब के मानसा जिले के रहने वाले एक युवक की दोनों किडनियां फेल हो गई, जिसे हरियाणा के डबवाली में ब्याही उसकी बहन ने अपनी किडनी देकर बचाया है। महिला का कहना है कि, वह अपने पिता को इसी बीमारी के चलते खो चुकी है और अब अपने भाई को खोना नहीं चाहती। वह अपने ससुराल वालों का भी धन्यवाद करती है, जिन्होंने भाई-बहन के रिश्ते को समझा और उसका किडनी देने के फैसले मे साथ दिया।


युवक सुरेंद्र पंजाब के मानसा जिले का रहने वाला है। उसकी दोनों किडनीयां फेल हो गई। वह हफ्ते में दो बार डायलिसिस करवाने लगा। लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट की नौबत आ गई। यहां भी एक समस्या थी कि मां हैपेटाइटिस और बेटा भी किडनी रोग से पीड़ित है। पत्नी की किडनी मैच नहीं हुई। ऐसे में बहन अपने भाई की मदद के लिए आगे आई। 8 साल कि बेटी और चार साल के बेटे की मां होने के बावजूद, 32 साल की बहन राजविंदर कौर ने अपने छोटे भाई की जिंदगी बचाने के लिए अपनी किडनी दी।

Latest Videos


ससुराल वालों ने दिया साथ

हरियाणा के सिरसा जिले में ब्याही राजविंदर कौर के ससुराल वालों ने उसके इस फैसले में पूरा सहयोग दिया। पति भूपिंदर सिंह ने शपथपत्र दिया कि उसे कोई आपत्ति नहीं है। वहीं ससुर हरदयाल सिंह ने कहा कि, उन्हें अपनी बहु पर गर्व है।   
उसने भाई बहन के रिश्ते की ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस का बोलना भी 'गुनाह'! अब चुनाव आयोग ने...
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका! Rahul Gandhi
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
टूट कर बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन? कांग्रेस की 'अनदेखी' पर सहयोगियों का जुबानी हमला