मासूम बेटे को छींक आते ही डर गए माता-पिता..आंखों में आंसू लिए सुनसान सड़क पर यूं भटकते रहे

Published : Mar 23, 2020, 02:54 PM IST
मासूम बेटे को छींक आते  ही डर गए माता-पिता..आंखों में आंसू लिए सुनसान सड़क पर  यूं भटकते रहे

सार

यह तस्वीर पंजाब के गुरुदासपुर की है। कोरोनावायरस ने जिंदगी की रफ्तार पर कैसे जाम लगा दिया है, यह मामला इसी से जुड़ा है। माता-पिता को अपने बच्चे के इलाज के लिए सूनी सड़कों पर मीलों भटकना पड़ा।

गुरदासपुर, पंजाब. यह तस्वीर पंजाब के गुरुदासपुर की है। कोरोनावायरस ने जिंदगी की रफ्तार पर कैसे जाम लगा दिया है, यह मामला इसी से जुड़ा है। माता-पिता को अपने बच्चे के इलाज के लिए सूनी सड़कों पर मीलों भटकना पड़ा। हुआ यूं कि रविवार को जनता कर्फ्यू के कारण सारा शहर बंद था। इसी बीच दीपक नामक इस शख्स के बच्चे सूरज को सर्दी-खांसी और बुखार आ गया। यह देखकर माता-पिता घबरा गए। कोरोनावायरस के डर ने उन्हें भीतर से हिला दिया। वे फौरन बच्चे को लेकर हॉस्पिटल की ओर निकल पड़े। लेकिन सुनसान सड़क पर उन्हें कोई वाहन नहीं मिला। 

..और आंसू निकल आए माता-पिता के..
बेटे को सीने से चिपकाए पिता सुनसान सड़क पर तेज कदमों से चला जा रहा था। पीछे-पीछे बच्चे की मां घबराई सी आ रही थी। बड़ी मुश्किल से कोई आदमी नजर आया। उसने पुराने सिविल हॉस्पिटल जाने की बात कही। दम्पती पैदल ही वहां पहुंचा। लेकिन वहां चाइल्ड स्पेशलिस्ट नहीं था। वहां से नया हॉस्पिटल करीब 3 किमी दूर है। बच्चे की तबीयत बिगड़ती देख मां-बाप का चेहरा उतर गया। उनके आंसू निकल आए। संयोग से एक राहगीर फरिश्ता बनकर सामने आया और दम्पती को बब्बरी स्थित सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। तब मां-पिता की जान में जान आई।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी