
खन्ना (पंजाब). आवारा कुत्तों ने हर शहर में आतंक मचा रखा है। शायद ही कोई सड़क या गली हो जहां इनकी दहशत न हो। खूंखार कुत्तों का ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला पंजाब में सामने आया है। जहां एक बच्चे को अपना शिकार बना डाला और नोच-नोचकर उसकी जान ले ली।
मां-बेटी चीखती रहीं, लेकिन कुत्तों ने बच्चे को नहीं छोड़ा
दरअसल, कुत्तों का यह आंतक खन्ना शहर में दिखन को मिला है। जहां 26 जनवरी के दिन 4 साल का बच्चा बिराज अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वहां तीन आ गए और मासूम को घसीटते हुए ले जाने लगे। बेटे की चीख सुन मां और बेटी पहंची तो वह भी चीखती रहीं व उसे छुड़ाने की कोशिश करती रहीं। लेकिन उन्होंने मासूम को इतनी बुरी तरह से नोचा की उसके शरीर से मांस दिखने लगा।
जबड़ा, कान व मुंह, सिर से बह रहा था खून ही खून
किसी तरह लोगों ने बिराज को छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती करया। लेकिन कुछ देर बाद ही बेटे ने मां गोद में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर पर 20 से ज्यादा गहरे जख्म थे। उसकी बॉडी से लगातार खून बह रहा था। बच्चे का जबड़ा, कान व मुंह, सिर बुरी तरह से नोचा हुआ था। हमने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं बच सका।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।