सुनील जाखड़ ने चन्नी पर लगाया ये गंभीर आरोप, कहा- महिला पत्रकार सच्चाई सामने लाकर बेटियों पर करें उपकार

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पूर्व CM चरणजीत चन्नी के खिलाफ पहले IAS अफसर का MeToo केस बना। फिर एक महिला पत्रकार के साथ ऐसा हुआ। जाखड़ ने कहा कि यह जो सफेद चादर लेकर घूम रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक है। महिला पत्रकार यदि यह सच्चाई सामने लाती हैं तो वे पंजाब की बच्चियों पर बड़ा उपकार करेंगी। 

चंडीगढ़। पंजाब में कलह के बीच कांग्रेस मुख्यमंत्री बने चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit s channi) एक बार फिर चर्चा में हैं। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चन्नी पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व CM चरणजीत चन्नी के खिलाफ पहले IAS अफसर का MeToo केस बना। फिर एक महिला पत्रकार के साथ ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से यह बात कह रहा हूं। जाखड़ ने कहा कि यह जो सफेद चादर लेकर घूम रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक है। महिला पत्रकार यदि यह सच्चाई सामने लाती हैं तो वे पंजाब की बच्चियों पर बड़ा उपकार करेंगी। हालांकि, जाखड़ ने महिला पत्रकार का नाम इस मामले में घसीटने की बात से इंकार किया। जाखड़ ने कहा कि चन्नी ने जो किया, वह पार्टी और समाज के लिए शर्म की बात है। 

चाल-चलन और चरित्र पर नहीं टिकते चन्नी
जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने चरणजीत चन्नी को CM बनाया था। इसके 4-5 दिन बाद मेरी मुलाकात हुई तो मुझे सरकार के साथ काम करने को कहा गया। मैंने इंकार कर दिया था, क्योंकि मैं चन्नी को नेता नहीं मानता। जाखड़ ने कहा कि चन्नी अपने चाल-चलन और चरित्र समेत किसी बात पर खड़े नहीं रहते।
  
35 करोड़ रुपए रखने वाला गरीब कैसे
पंजाब चुनाव में हार के बाद सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने चन्नी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि जिस इंसान के पास 35 करोड़ रुपए मिले हों वो भला गरीब कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा नेरेटिव बुरी तरह से पिट गया। गौरतलब है कि चुनावों के पहले ईडी के छापे में चन्नी के भतीजे से 10 करोड़ रुपए कैश और 25 करोड़ रुपए खाते में मिले थे। यह पैसा चन्नी का होने का आरोप लगा था।

भगवंत मान से पहले पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल ने किया बड़ा ऐलान, लोग बोले-ऐसा पहली बार..अब बदल रहा है अकाली दल  

2018 में महिला आईएएस को भेजा आपत्तिजनक मैसेज 
2018 में चन्नी पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक महिला आईएएस अधिकारी को आपत्तिजनक मैसेज भेजा था। हालांकि, महिला अधिकारी ने उस समय शिकायत दर्ज नहीं की थी। मामला सामने आया ताे चन्नी ने कहा था कि मैसेज गलती से महिला अधिकारी को सेंड हो गया था। पंजाब के तत्कालीन सीएम अमरिंदर सिंह ने भी मामले में चन्नी का बचाव कर कहा था कि मामला सुलझा लिया गया है। यह मामला 2021 में तब फिर उछला जब चन्नी सीएम बनने वाले थे। हालांकि, उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद मामला ठंडा हो गया था।

यह भी पढ़ें Holi 2022 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खूब जमाया रंग, गुलाल उड़ाया, नगाड़ा बजाया और सुनाए फाग गीत

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM