पंचायत का तालिबानी फरमान,हर घर से एक व्यक्ति पहुंचे दिल्ली बॉर्डर,नहीं तो होगा सामाजिक बहिष्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विर्क खुर्द पंचायत ने बकायदा लेटर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि आंदोलन में जाने वाले सदस्य को वहां कम से कम सात दिन रहना होगा। आंदोलन में अगर किसी के वाहन को नुकसान होता है तो उसके भरपाई की जिम्मेदारी पूरे गांव की होगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2021 11:45 AM IST / Updated: Jan 29 2021, 05:22 PM IST

बठिंडा (Punjab) । सरकार की सख्ती के बीच पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर तालिबानी फरमान जारी किया गया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक लेटर के मुताबिक विर्क खुर्द गांव की पंचायत ने आंदोलनकारी का साथ देने का फैसला लिया है। साथ ही कहा है कि गांव के हर परिवार से एक सदस्य दिल्ली बॉर्डर पहुंचे, नहीं तो उनपर 1500 रुपए का जुर्माना लगेगा। इतना ही नहीं, जुर्माना अदा नहीं करने पर सामाजिक बहिष्कार करने की भी धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी पंचायतें भी कुछ ऐसे ही प्रस्ताव पास करने की तैयारी में हैं। 

एक व्यक्ति को 7 दिन रहना है जरूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विर्क खुर्द पंचायत ने बकायदा लेटर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि आंदोलन में जाने वाले सदस्य को वहां कम से कम सात दिन रहना होगा। आंदोलन में अगर किसी के वाहन को नुकसान होता है तो उसके भरपाई की जिम्मेदारी पूरे गांव की होगी।

Latest Videos

 

 

गुरुद्वारों से अनाउंस करने की अपील
भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंच रही है। खबर है कि वह अपील कर रही है कि गांव के गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट कर बताया जाए कि दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन की स्टेज दोबारा लग गई है। सब शांति से धरने पर बैठ गए हैं। आंदोलनकारियों के लौटने की अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि इससे उलट भीड़ दोगुना हो चुकी है। दिल्ली में इंटरनेट बंद है, नहीं तो आपको मौके के हालात तो लाइव करके दिए जाते।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया