पंचायत का तालिबानी फरमान,हर घर से एक व्यक्ति पहुंचे दिल्ली बॉर्डर,नहीं तो होगा सामाजिक बहिष्कार

Published : Jan 29, 2021, 05:15 PM ISTUpdated : Jan 29, 2021, 05:22 PM IST
पंचायत का तालिबानी फरमान,हर घर से एक व्यक्ति पहुंचे दिल्ली बॉर्डर,नहीं तो होगा सामाजिक बहिष्कार

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विर्क खुर्द पंचायत ने बकायदा लेटर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि आंदोलन में जाने वाले सदस्य को वहां कम से कम सात दिन रहना होगा। आंदोलन में अगर किसी के वाहन को नुकसान होता है तो उसके भरपाई की जिम्मेदारी पूरे गांव की होगी।  

बठिंडा (Punjab) । सरकार की सख्ती के बीच पंजाब में किसान आंदोलन को लेकर तालिबानी फरमान जारी किया गया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक लेटर के मुताबिक विर्क खुर्द गांव की पंचायत ने आंदोलनकारी का साथ देने का फैसला लिया है। साथ ही कहा है कि गांव के हर परिवार से एक सदस्य दिल्ली बॉर्डर पहुंचे, नहीं तो उनपर 1500 रुपए का जुर्माना लगेगा। इतना ही नहीं, जुर्माना अदा नहीं करने पर सामाजिक बहिष्कार करने की भी धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी पंचायतें भी कुछ ऐसे ही प्रस्ताव पास करने की तैयारी में हैं। 

एक व्यक्ति को 7 दिन रहना है जरूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विर्क खुर्द पंचायत ने बकायदा लेटर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि आंदोलन में जाने वाले सदस्य को वहां कम से कम सात दिन रहना होगा। आंदोलन में अगर किसी के वाहन को नुकसान होता है तो उसके भरपाई की जिम्मेदारी पूरे गांव की होगी।

 

 

गुरुद्वारों से अनाउंस करने की अपील
भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंच रही है। खबर है कि वह अपील कर रही है कि गांव के गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट कर बताया जाए कि दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन की स्टेज दोबारा लग गई है। सब शांति से धरने पर बैठ गए हैं। आंदोलनकारियों के लौटने की अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि इससे उलट भीड़ दोगुना हो चुकी है। दिल्ली में इंटरनेट बंद है, नहीं तो आपको मौके के हालात तो लाइव करके दिए जाते।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...