
तरनतारन, पंजाब. ड्रग्स के जरिये अनगिनत लोगों की जिंदगियां बर्बाद करने वाले परिवार को कोई खत्म करके चला गया। मामला तरनतारन के कैरो गांव से जुड़ा है। घटना का पता गुरुवार सुबह चला। मरने वालों में 55 साल का ड्रग्स तस्कर और उसके दोनों बेटे, उनकी पत्नियां शामिल हैं। तस्कर की पत्नी की दो महीने पहले जेल में मौत हो गई थी। वो भी ड्रग्स तस्करी के आरोप में सजा भुगत रही थी। पड़ताल में सामने आया है कि यह परिवार पिछले 20 साल से ड्रग्स तस्करी से जुड़ा हुआ था। इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस इसे शराब माफिया से जोड़कर देख रही है।
सभी का गला रेता..
हत्यारे कितनी संख्या में थे, इसका भी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। सभी का गला रेता गया। परिवार के मुखिया ब्रजलाल के बेटों के खिलाफ अवैध शराब के कई मामले दर्ज हैं। उसकी पत्नी भी इसी धंधे से जुड़ी हुई थी। उसकी दो महीने पहले जेल में मौत हो चुकी है। वो अमृतसर जेल में बंद थी।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।