चाबी लगी Car छोड़ना पतिदेव को पड़ा भारी, Wife सहित कार को लेकर 9-2-11 हो गया चोर

घटना की जानकारी राजीव चंद ने पुलिस से की। वहीं, डेरा बस्सी के एसएचओ सतिंदर सिंह का कहना है कि हमने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2021 7:54 AM IST / Updated: Jan 09 2021, 01:55 PM IST

पंजाब । चाभी लगी कार छोड़ना एक शख्स को बहुत भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाते हुए लुटेरे उसकी कार और उसमें बैठी बीवी को ही लेकर फरार हो गए। हालांकि पांच किमी आगे जाने के बाद कार मालिक की पत्नी को हाईवे पर फेंक कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गए। यह घटना डेरी बस्ती की है। 

यह है पूरा मामला
एक निजी कंपनी के कर्मचारी राजीव चंद और उनकी पत्नी रितु गुरुवार दोपहर 1 बजे के आसपास अपने बच्चों की फीस जमा कराने के लिए बच्चों के स्कूल पहुंचे थे। पत्नी को कार में ही छोड़कर राजीव बच्चों की फीस जमा करने के लिए स्कूल में अंदर चला गया। पत्नी के अंदर कार में बैठने की वजह से वो चाबी गाड़ी में हो छोड़ दिया।

Latest Videos

पांच किमी आगे जाने के बाद महिला को छोड़ दिए चोर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान बिना मास्क पहने दो आदमी पहुंचे और कार में बैठ गए। उनमें से एक ड्राइवर की सीट पर बैठ गया, जबकि दूसरे ने रितु के पीछे वाली सीट पर कब्जा कर लिया और उसके चेहरे को ढंक दिया। ताकि वो किसी को आवाज न दे सके। चोरों ने कार को राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर मोड़ दिया। इसके बाद करीब पांच किमी आगे जाकर अंबाला टोल प्लाजा पर फेंक करकर फरार हो गए।  

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी राजीव चंद ने पुलिस से की। वहीं, डेरा बस्सी के एसएचओ सतिंदर सिंह का कहना है कि हमने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील