चाबी लगी Car छोड़ना पतिदेव को पड़ा भारी, Wife सहित कार को लेकर 9-2-11 हो गया चोर

Published : Jan 09, 2021, 01:24 PM ISTUpdated : Jan 09, 2021, 01:55 PM IST
चाबी लगी Car छोड़ना पतिदेव को पड़ा भारी, Wife सहित कार को लेकर 9-2-11 हो गया चोर

सार

घटना की जानकारी राजीव चंद ने पुलिस से की। वहीं, डेरा बस्सी के एसएचओ सतिंदर सिंह का कहना है कि हमने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेंगे।

पंजाब । चाभी लगी कार छोड़ना एक शख्स को बहुत भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाते हुए लुटेरे उसकी कार और उसमें बैठी बीवी को ही लेकर फरार हो गए। हालांकि पांच किमी आगे जाने के बाद कार मालिक की पत्नी को हाईवे पर फेंक कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गए। यह घटना डेरी बस्ती की है। 

यह है पूरा मामला
एक निजी कंपनी के कर्मचारी राजीव चंद और उनकी पत्नी रितु गुरुवार दोपहर 1 बजे के आसपास अपने बच्चों की फीस जमा कराने के लिए बच्चों के स्कूल पहुंचे थे। पत्नी को कार में ही छोड़कर राजीव बच्चों की फीस जमा करने के लिए स्कूल में अंदर चला गया। पत्नी के अंदर कार में बैठने की वजह से वो चाबी गाड़ी में हो छोड़ दिया।

पांच किमी आगे जाने के बाद महिला को छोड़ दिए चोर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी दौरान बिना मास्क पहने दो आदमी पहुंचे और कार में बैठ गए। उनमें से एक ड्राइवर की सीट पर बैठ गया, जबकि दूसरे ने रितु के पीछे वाली सीट पर कब्जा कर लिया और उसके चेहरे को ढंक दिया। ताकि वो किसी को आवाज न दे सके। चोरों ने कार को राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर मोड़ दिया। इसके बाद करीब पांच किमी आगे जाकर अंबाला टोल प्लाजा पर फेंक करकर फरार हो गए।  

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी राजीव चंद ने पुलिस से की। वहीं, डेरा बस्सी के एसएचओ सतिंदर सिंह का कहना है कि हमने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेंगे।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप
पंजाब में दर्दनाक हादसा: पत्नी-2 बेटियों का मर्डर कर शख्स ने किया सुसाइड