पंजाब में इंटरनेट बैन की खबर फर्जी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

Published : Mar 20, 2020, 04:51 PM IST
पंजाब में इंटरनेट बैन की खबर फर्जी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

सार

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'मैं पंजाबियों से अपील करता हूं कि निराधार खबरें और सूचनाएं साझा नहीं करें, इससे गैर-जरूरी डर फैल सकता है। 

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने की अफवाहों का खंडन किया और लोगों से अपील की कि वे निराधार रिपोर्ट को साझा नहीं करें।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने भ्रामक सूचना को फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ फर्जी संदेशों में कहा गया था कि राज्य सरकार इंटरनेट सेवाएं बंद करने जा रही थी, जिसके बाद सिंह का ये बयान आया है। 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'मैं पंजाबियों से अपील करता हूं कि निराधार खबरें और सूचनाएं साझा नहीं करें, इससे गैर-जरूरी डर फैल सकता है। पंजाब सरकार की ओर से इंटरनेट बंद करने का दावा करने संबंधित सामग्री फर्जी है और भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी