बेटे के दोनों पैर कटे देखकर मां ने रो कर कहा था, इसे जहर का इंजेक्शन दे दो, इतनी लंबी जिंदगी कैसे काटेगा

यह हैं 21 वर्षीय आकाश मेहरा। 2012 में जालंधर में एक ट्रेन हादसे में इनके दोनों पैर कट गए। बेटे की हालत देखकर मां का कलेजा फट पड़ा। उसने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि बेटे को जहर का इंजेक्शन दे दो, क्योंकि वो सारी जिंदगी कैसे जीएगा? लेकिन आज इस बेटे ने मां की वो बात गलत साबित कर दी। मां को बेटे पर गर्व है। पढ़िए जैवलिन थ्रो के ख्यात खिलाड़ी की कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2020 8:22 AM IST / Updated: Sep 07 2020, 03:11 PM IST

 

जालंधर, पंजाब. कहते हैं कि हौसलाें से बड़ा कुछ नहीं होता। जिनके पास हौसला होता है, वे शारीरिक रूप से कम होते हुए भी वो कर दिखाते हैं, जो सक्षम लोग नहीं कर पाते। यह कहानी भी ऐसे ही 21 साल के युवा की है, जिसके दोनों पैर नहीं है। आज यह युवा जैवलिन थ्रो(भाला फेंक) का ख्यात खिलाड़ी है। यह पहले हॉकी खेलता था, लेकिन जब पैर नहीं रहे..तो इस जैवलिन थ्रो में एक मुकाम बनाया।

Latest Videos

कोई ट्रेक से उठाने की हिम्मत नहीं कर सका
आकाश मेहरा। 2012 में जालंधर में एक ट्रेन हादसे में इनके दोनों पैर कट गए। बेटे की हालत देखकर मां का कलेजा फट पड़ा। उसने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि बेटे को जहर का इंजेक्शन दे दो, क्योंकि वो सारी जिंदगी कैसे जीएगा? लेकिन आज इस बेटे ने मां की वो बात गलत साबित कर दी। अब मां को बेटे पर गर्व है। बताते हैं कि हादसे के बाद आकाश की हालत देखकर वहां मौजूद लोग कांप उठे थे। वे उसे रेलवे ट्रैक से उठाने की हिम्मत तक नहीं कर सके। बाद में पुलिस के पहुंचने पर उसे मदद मिली। आज आकाश नकली पैरों के जरिये खेल में कमाल कर रहे हैं। वे एशियाई पैरा ओलंपिक के चैम्पियन हैं। अब वे 2021 में होने वाले पैरा ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं।

 गुजरात में ले रहे ट्रेनिंग
आकाश भारतीय खेल प्राधिकरण के गुजरात सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं।  हालांकि लॉकडाउन के चलते अभी जालंधर में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले आकाश को इस खेल में लाने का श्रेय पंजाब पुलिस में पैरा एथलीट परविंदर सिंह को जाता है। उनकी प्रेरणा से ही 2017 में आकाश ने खेल में कमबैक किया। आकाश ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों में दो स्वर्ण पदक जीते थे। वहीं, नेशनल सीनियर पैरा-एथलेटिक चैंपियनशिप 2017 में रजत। इसके अलावा एशिया यूथ पैरा गेम्स 2018 में भी रजत जीता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम