पहले भोले बाबा के आगे माथा टेक मांगी माफी, अगले ही पल दिखा दिया अपना असली रंग

चोर एक मंदिर से भगवान शंकर का शिवलिंग उखाड़ कर चुरा ले गए। एक चोर ने पहले भोले बाबा के सामने बैठ हाथ जोड़कर प्रार्थना की। फिर उनके सामने माथा टेक विनती करने लगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2019 7:18 AM IST / Updated: Sep 28 2019, 12:49 PM IST

मोहाली. लोग आजकल इंसान तो क्या भगवान से भी नहीं डरते। अपराधी सब को एक ही नजर से देखते हैं। उनको जहां वारदात करनी होती हैं वो वहां कर ही देते हैं, चाहे किसी का घर हो या कोई मंदिर। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां चोरों ने भगवान शंकर का शिवलिंग ही उखाड़ कर चुरा ले गए। 

चांदी का था चार किलो का ये शिवलिंग
दरअसल, यह मामला मोहाली के श्री हरि लक्ष्मी नारायण मंदिर कहा है। जहां 3 चोर मंदिर की खिड़की को तोड़कर अंदर घुस गए। लेकिन उनकी यह हरकत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। एक चोर तो घटना को अंजाम देता है, वहीं दो बाहर से निगरानी करते हैं। क्योंकि मंदिर में शिवलिंग चांदी का था, इसलिए उसको चुराकर ले गए।

पहले बाबा के हाथ जोड़े, फिर उखाड़ दिया शिवलिंग
एक चोर पहले भोले बाबा के सामने बैठकर हाथ जोड़कर प्रार्थना की। फिर उनके सामने माथा टेक विनती करने लगा। ऐसा लग रहा था जैसे वो यही कह रहा हो भगवान मुझे क्षमा कर देना। मैं आपको चुराने आया हूं। फिर कुछे देर बाद उसने शिवलिंग उखाड़ने लगा। क्योंकि शिवलिंग का वजन करीब 4 किलो के आसपास था। इसलिए उसे उखाड़ने में करीब 2 घंटे से ज्यादा का समय लगा।

पहले से रेकी करके आए थे मंदिर
पुजारी ने बताया कि रात 10 बजे मंदरि के दरवाजे को मैं बंद कर देता हूं। फिर सुबह 4 से 5 के बीच बाबा के गेट को खोल देता हूं। चोरों ने इसी बीच शिवलिंग को चुराया है। उन्हें पहले से पता था कि कब यहां के दरवाजे बंद होते हैं। इसलिए उन्होंने रात 12 से 3 के बीच में यर वारदात की। कैमरे में दिखाई दिया कि तीनों ने अपना चेहरा कवर किया हुआ था। पुलिस मामला दर्ज कर लिया है।


 

Share this article
click me!