2 बेस्ट फ्रेंड की एक साथ मौत, जिस कार से खुशी खुशी लौट रहे थे, अगले ही पल उसी में टूट गईं सांसें

Published : Jan 18, 2020, 07:16 PM ISTUpdated : Jan 18, 2020, 07:21 PM IST
2 बेस्ट फ्रेंड की एक साथ मौत, जिस कार से खुशी खुशी लौट रहे थे, अगले ही पल उसी में टूट गईं सांसें

सार

पंजाब में दो दोस्तों की एक दर्दनाक मौत हो गई। यहा हादसा शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे ब्यास के पास हुआ हादसा

अमृतसर. पंजाब में एक कार का दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जिसमें बैठे दो दोस्तों के अलावा तीन की मौत हो गई, इस हादसे में मारे गए एक युवक और युवती थे। जबकि एक अन्य था, जो दूसरी गाड़ी में था। जानाकरी के अनुसार, वह एक मंदिर से माथा टेककर लौट रहे थे।

बहुत भीषण था यह हादसा...
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार देर रात अमृतसर जिले में ब्यास के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, पंकज और आंचल अमृतसर के रहने वाले थे। वह कार में सवार हो नकोदर स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने गए थे। लौटते समय उनकी गाड़ी का टायर फट गया, इससे कार बेकाबू होकर पलट गई और दूसरी तरफ जा पहुंची। जिसमें दोनों दोस्त घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

जिस कार से टकराए उस में बैठे युवक की भी मौत
राहगीरों ने बताया की हादसा बहुत ही खतरनाक था। कार पलटते ही दूसरी ओर आ रही एक इनोवा से जा टकराई और इसके बाद वह चकनाचूर हो गई। जानकारी के मुताबिक इनोवा में सावार युवक की भी हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी