बड़ी दर्दनाक है इन लावारिस मासूम भाई-बहन की कहानी, रोते हुए बोले-मम्मी-पापा ट्रेन से कटकर मर गए

 दोनों मासूम भूखे प्यासे भटक रहे थे, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने जब उनको खाना खिलाया तो वह बोले बहुत भूख लगी थी अंकल, अब पता नहीं कब खाने को मिलेगा। मासूमों की हालत देखते हुए यूनिट ने उनको शहर के शेल्टर होम में रहने के लिए भेज दिया है।


चंडीगढ़, सोचो जिन मासूम बच्चों की अभी खेलने-कूदने की उम्र हो और उनके सिर से मां-बाप का साया छिन जाए तो इससे बड़ी बदनसीबी और क्या होगी। ऐसी एक दुखद और दर्दनाक कहानी चंडीगढ़ शहर से सामने आई है। जहां डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट को दो बच्चे रोते हुए लावारिस हालत में मिले। जब उनसे माता-पिता के बारे में पूछा तो वह कहने लगे कि उनकी मम्मी-पापा ट्रेन से कटकर मर गए।

खाने देखते बोले बच्चे-आज के बाद कब खाना मिलेगा
दरअसल, मनीमाजरा थाने इलाके में  5 व 6 साल के दो बच्चे लावारिस घूमते हुए मिले। जो आपस में अपने आपको भाई-बहन बता रहे हैं। दोनों मासूम भूखे प्यासे भटक रहे थे, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने जब उनको खाना खिलाया तो वह बोले बहुत भूख लगी थी अंकल, अब पता नहीं कब खाने को मिलेगा।

Latest Videos

 शेल्टर होम भेजे गए मासूम बच्चे
मासूमों की हालत देखते हुए डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने उनको शहर के शेल्टर होम में रहने के लिए भेज दिया है। यूनिट के अधिकारी उनके अन्य परिवार के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। साथ ही दोनों की काउंसलिंग भी की जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI