बड़ी दर्दनाक है इन लावारिस मासूम भाई-बहन की कहानी, रोते हुए बोले-मम्मी-पापा ट्रेन से कटकर मर गए

Published : Oct 29, 2020, 08:32 PM ISTUpdated : Oct 29, 2020, 08:33 PM IST
बड़ी दर्दनाक है इन लावारिस मासूम भाई-बहन की कहानी, रोते हुए बोले-मम्मी-पापा ट्रेन से कटकर मर गए

सार

 दोनों मासूम भूखे प्यासे भटक रहे थे, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने जब उनको खाना खिलाया तो वह बोले बहुत भूख लगी थी अंकल, अब पता नहीं कब खाने को मिलेगा। मासूमों की हालत देखते हुए यूनिट ने उनको शहर के शेल्टर होम में रहने के लिए भेज दिया है।


चंडीगढ़, सोचो जिन मासूम बच्चों की अभी खेलने-कूदने की उम्र हो और उनके सिर से मां-बाप का साया छिन जाए तो इससे बड़ी बदनसीबी और क्या होगी। ऐसी एक दुखद और दर्दनाक कहानी चंडीगढ़ शहर से सामने आई है। जहां डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट को दो बच्चे रोते हुए लावारिस हालत में मिले। जब उनसे माता-पिता के बारे में पूछा तो वह कहने लगे कि उनकी मम्मी-पापा ट्रेन से कटकर मर गए।

खाने देखते बोले बच्चे-आज के बाद कब खाना मिलेगा
दरअसल, मनीमाजरा थाने इलाके में  5 व 6 साल के दो बच्चे लावारिस घूमते हुए मिले। जो आपस में अपने आपको भाई-बहन बता रहे हैं। दोनों मासूम भूखे प्यासे भटक रहे थे, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने जब उनको खाना खिलाया तो वह बोले बहुत भूख लगी थी अंकल, अब पता नहीं कब खाने को मिलेगा।

 शेल्टर होम भेजे गए मासूम बच्चे
मासूमों की हालत देखते हुए डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने उनको शहर के शेल्टर होम में रहने के लिए भेज दिया है। यूनिट के अधिकारी उनके अन्य परिवार के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। साथ ही दोनों की काउंसलिंग भी की जाएगी।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी