
संगरूर, पंजाब. आपने ऐसी कई भव्य शादियां देखी होंगी, जहां दुल्हन की विदाई हेलिकॉप्टर में की गई। दूल्हा लग्जरी गाड़ियों का काफिला लेकर दुल्हन ब्याहने पहुंचा। इसके अलावा बारात के दौरान लाखों रुपए लुटाए गए। लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह और बात है कि दूल्हा-दुल्हन दोनों इतनी हैसियत रखते हैं कि शादी पर खूब पैसा खर्च कर सकते थे। शादी को भव्य बना सकते थे, लेकिन वे समाज को एक मैसेज देना चाहते थे। फिजूल के खर्चों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ना चाहते थे।
यहां दूल्हा अपनी सपनी ड्रीम गर्ल को स्कूटर पर बैठाकर ले गया। दूल्हा नवजोत सिंह के स्कूटर पर बैठी दुल्हन सुखवीर कौर ऐसी विदाई पर खुश थी। सुखवीर ने बताया कि जब नवजोत ने स्कूटर पर विदाई की बात कही, तो पहले थोड़ा अजीब लगा था। हालांकि जब बताया गया कि नवजोत फिजूल खर्ची के खिलाफ हैं, तो यह जानकार उन्हें अच्छा लगा।
यह अनूठी शादी बुधवार को देखने को मिली। नवजोत ने बताया कि ऐसा करके उन्होंने जो भी पैसा बचाया, वो लोगों की सेवा में लगा दिया। नवजोत के चाचा तरनजीत सिंह ने बताया कि पूरी शादी साधारण तरीके से हुई।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।