
जालंधर (पंजाब). आज कल अक्सर हम देखते या सुनते हैं कि पुलिस वालों के सामने ही लड़ाई होती रहती है और वह मूक दर्शक बन सब देखती रहती है। पुलिवालों का ऐसा ही एक लापरवाही का मामला पंजाब में उस वक्त देखने को मिला जब 4 से 5 लड़के रात में लड़कियों को पीटते रहे और दूर से पीसीआर वैन में बैठकर सब देखते रहे मुलाजिम।
जो बचाने आया उसे भी जड़ दिए घूंसे
दरअसल ये मामला जालंधर में शनिवार रात का बताया जा रहा है। पहले तो इनोवा सवार लड़कों ने दो लड़कियों से किसी बात को लेकर बहस की। फिर आगे चलकर एक रेस्टोरेंट के पास जाकर उनके साथ बेरहमी मारपीट करने लगे। इस वाकये के दौरान एक लड़के ने उनको बचाने की कोशिश की तो आरोपी उसी को मारने लगे। देखते ही देखते ही लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया।
दूर से तमाशा देखते रहे पुलिसवाले
जानकारी के मुताबिक, जब यह घटना हुई उस दौरान पुलिस की पीसीआर वैन वहां मौजूद थी। लेकिन पुलिसवालों ने आकर कोई बीच-बचाब नहीं किया। बल्कि दूर से सारा तमाशा देखते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद पास के ही एक थाने के एएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई, लेकिन वो फिर भी मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि मामला क्या है किस बात को लेकर युवक-युवतियां लड़ रहे थे यह बात अभी सामने नहीं आई है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।