Tarot Horoscope Today 1 जून 2022 का टैरो राशिफल: मिथुन वालों को मिलेगी सफलता, कुंभ वालों को होगा धन लाभ

टैरो कार्ड में 78 कार्ड्स होते हैं। सभी कार्ड्स पर अलग अलग तस्वीर होती हैं, जिसे देखकर भविष्य के बारे में आंकलन किया जाता हैं। इसमें हर एक कार्ड का मतलब अलग होता हैं। इसमें 4 सूट होते हैं, जिसमें से 22 कार्ड मेजर अरकाना होता हैं और बाकी 56 माइनर अरकाना।

उज्जैन. टैरो कार्ड पर कोई न कोई फोटो ज़रूर होती हैं और हर कार्ड की अपनी-अपनी भविष्यवाणी होती हैं। टैरो कार्ड्स के अनुसार, 1 जून को मेष राशि वाले लोग थोड़ा समय मेडिटेशन में बिताएं, इससे इनके मन को शांति मिलेगी। वृषभ राशि वाले अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। इनमें आज आत्मविश्वास की कमी हो सकती है। मिथुन राशि वाले आज अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएं, सफलता जरूर मिलेगी। आगे जानिए कैसा रहेगा अन्य राशि वालों के लिए आज का दिन…

मेष टैरो राशिफल (Aries Tarot Daily Horoscope)
3 ऑफ़ Water कार्ड के अनुसार आज मन में असंतोष की भावना बनी रहेगी। मित्रों से मेलजोल करने का मौका मिलेगा फिर भी मन में एक खालीपन सा महसूस हो सकता है। आज कुछ नाय अवश्य सीखें। थोड़ा समय मेडिटेशन में बिताएं, इससे आपको शान्ति मिलेगी। 

वृषभ टैरो राशिफल (Taurus Tarot Daily Horoscope)
Princess ऑफ़ Water कार्ड के अनुसार आज आपका मन कुछ चंचल रहेगा। अपने मूड स्विंग और भावनाओं को नियंत्रण में रखने का प्रयास करें। जीवन में यदि कोई रुकावट आ रही है तो वह केवल आपके आत्मविश्वास की कमी है। अपने आप पर पूरा भरोसा बनाएं रखें। थोड़ा सा रिस्क लेना फायदेमंद रहेगा।

Latest Videos

मिथुन टैरो राशिफल (Gemini Tarot Daily Horoscope)
4 ऑफ़ Air कार्ड के अनुसार आज किसी भी बात में टालमटोल न करें नहीं तो यह स्वभाव आपके लिए भविष्य में नुकसानदायक हो सकता है। आये हुए अवसर हाथ से निकल सकते हैं। आज मन और मस्तिष्क में एक नयी ऊर्जा बनी रहेगी, इसे उचित दिशा में लगायें तो सफलता मिलेगी। 

कर्क टैरो राशिफल (Cancer Tarot Daily horoscope)
8 ऑफ़ Fire कार्ड के अनुसार आज बनाएं हुए प्लान्स पूरे नहीं हो पाने के कारण परेशानी हो सकती है। अपनी अध्यात्मिक प्रगति के लिए आज कुछ अवश्य करें - कोई कोर्स करें या कुछ पढ़ाई करें या मेडिटेशन, यह सब आपके लिए बहुत लाभकारी रहेगा।

सिंह टैरो राशिफल (Leo Tarot Daily Horoscope)
लवर्स कार्ड के अनुसार आज किसी ऐसे व्यक्ति से भी मुलाकात हो सकती है जो आपके विचारों को काफी प्रभावित करेगा। अपने आप में स्थिरता बनाएं रखने की  आवश्यकता है और अपने भावों को नियंत्रण में रखने का भी प्रयास करें। किसी व्यर्थ की बहस में न पड़ें। परिस्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।

कन्या टैरो राशिफल (Virgo Tarot Daily horoscope)
Princess ऑफ़ Earth कार्ड के अनुसार आज का दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आताम्विश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। 

तुला टैरो राशिफल (Libra Tarot Daily Horoscope)
Awareness मेजर अर्काना कार्ड के अनुसार आज का दिन परिस्थिति सामान्य बनी हुई है लेकिन आपके मन में कई बातों के कारण तनाव और परेशानी रह सकती है। आज दूसरों की बातों में न आयें, अपनी सोच और समझ से भी काम लें, ज़रूरी नहीं किसी और की सलाह आपके लिए लाभकारी हो। 

वृश्चिक टैरो राशिफल (Scorpio Tarot Daily Horoscope)
Integration मेजर अर्कना कार्ड के अनुसार आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा फिर भी आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। आज महवपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा दिन है। कोई महत्वपूर्ण डील आपके हक़ में हो सकती है, काम में कोई लापरवाही न करें।

धनु टैरो राशिफल (Sagittarius Tarot Daily Horoscope)
No-thingness मेजर अर्काना कार्ड के अनुसार आज का दिन किसी बात को लेकर चिंतित न हों। यदि कोई परेशानियां चल रही हैं तो वे जल्द ही हल हो जाएँगी। असमंजस की स्थिति हो सकती है। किसी एक्सपर्ट या काउंसलर से सलाह करें। यदि कोई निर्णय लेने में दुविधा हो रही हो तो किसी से सलाह करें। 

मकर टैरो राशिफल (Capricorn Tarot Daily Horoscope)
7 ऑफ़ Air कार्ड के अनुसार आज किसी परिस्थिति को अनदेखा करने का प्रयास न करें। उसका जितनी जल्द सामना करेंगे तभी उसका हल निकलेगा नहीं तो परिस्थिति और भी बिगडती जाएगी। यदि किसी की बात आपको अच्छी नहीं लगी तो मन में बदले की भावना रखने की बजाय उस व्यक्ति से साफ़-साफ़ बात करें। 

कुंभ टैरो राशिफल (Aquarius Tarot Daily Horoscope)
4 ऑफ़ Fire कार्ड के अनुसार आज का दिन सामाजिक मेलजोल में व्यतीत होगा। जान पहचान बढेगी जो की आपके लिए लाभकारी रहेगी। आज आपमें ऊर्जा की कमी नहीं है, इसे उचित दिशा में लगायेंगे तो लाभ होगा। आज अपने लिए थोड़ा समय अवश्य निकालें। धन लाभ के योग हैं।

मीन टैरो राशिफल (Pisces Tarot Daily Horoscope)
Prince ऑफ़ Water कार्ड के अनुसार आज आपमें भावुकता की अधिकता रहेगी जिस कारण मूड स्विंग होंगे। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें नहीं तो ऐसी मनःस्थिति में लिए हुए निर्णय गलत हो सकते हैं। यदि कोई व्यवसाय आरम्भ करने जा रहे हैं तो उससे संबंधित दस्तावेज़ अच्छे से जांच लें। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts