
उज्जैन. इनकी ताकत इनका स्थायित्व, ईमानदारी और कड़ा संकल्प होता है। इन्हे अपने मार्ग से डिगाने या इनका ध्यान भटकाना बहुत कठिन होता है। ये एक बार लक्ष्य तय करने के पश्चात् उस पर पहुंचकर ही मानते हैं। ये जोखिम उठाने से घबराते हैं। इसका कारण अव्वल तो यह है कि ये सुरक्षा पसंद होते हैं। दूसरा कारण यह है कि ये आलसी होते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2022…