Weekly Horoscope साप्ताहिक राशिफल 14 से 20 मार्च 2022: कैसे बीतेंगे आपके ये 7 दिन, पढ़ें संपूर्ण राशिफल

इस सप्ताह की शुरूआत 14 मार्च से होगी जो 20 मार्च तक रहेगा। इस सप्ताह में कई व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। सप्ताह के पहले ही दिन यानी 14 मार्च को एकादशी तिथि रहेगी। इसके बाद 15 मार्च मंगल प्रदोष, 17 को होलिका दहन और 18 को होली (धुरेड़ी) पर्व मनाया जाएगा।
 

उज्जैन. ज्योतिषीय नजरिए से देखें तो इस सप्ताह में सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन में प्रवेश करेगा। सूर्य के मीन राशि में जाते ही मल मास शुरू हो जाएगा। इस सप्ताह में कई रवि योग और सर्वार्थसिद्धि योग भी बनेंगे। चंद्रमा कर्क से तुला राशि तक का सफर पूरा करेगा। इन सभी का असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह…

मेष राशिफल (Aries weekly Horoscope)
इस सप्ताह कारोबार में पास के फायदे में दूर का नुकसान से करने से बचें और किसी भी तरह का रिस्क लेने की गलती बिल्कुल न करें। इस सप्ताह परिश्रम और प्रयास के मिलेजुले फल प्राप्त होंगे। यदि आप करियर-कारोबार की दिशा में प्रयासरत हैं तो आपको अवसर तो मिलेंगे लेकिन शायद आपके मन मुताबिक न हों, लेकिन आपको किसी भी हाथ में आए अवसर को जाने नहीं देना है, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। खानपान पर ध्यान दें।

वृषभ राशिफल (Taurus weekly Horoscope)
सप्ताह के मध्य में किसी वरिष्ठ या प्रभावी व्यक्ति से हुई मुलाकात भविष्य में लाभ का कारण बनेगी। आय के नए स्रोत बनेंगे। प्रॉपर्टी या कमीशन आदि का काम करने को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा।  यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए है। करियर और कारोबार की दृष्टि से इस सप्ताह आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सीनियर की कृपा आप पर बरसेगी। पद और प्रतिष्ठा की बढ़ोत्तरी के पूरे योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

मिथुन राशिफल (Gemini weekly Horoscope)
इस सप्ताह कारोबार में औसत लाभ के योग बन रहे हैं। कारोबार को आगे बढ़ाने या धन निवेश करने के लिए सही समय का इंतजार करना उचित रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी से उलझने की बजाय अपने काम से काम रखें। जिम्मेदारियों का बड़ा बोझ रहेगा। परिस्थितियों का सूझबूझ से मुकाबला करने पर आप सभी मुश्किलों का हल निकाल पाएंगे। प्रेम संबंधों में यदि लव पार्टनर के साथ अनबन चल रही या फिर कोई गलतफहमी है तो किसी मित्र की मदद से बिगड़ी हुई बात बन जाएगी। 

कर्क राशिफल (Cancer weekly horoscope)
यदि आप भूमि-भवन खरीदने-बेचने की योजना बना रहे थे तो इस सप्ताह आपके मन मुताबिक डील हो सकती है। जमीन-जायदाद से जुड़े विवाद में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। सौभाग्य का साथ पूरे सप्ताह बना रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय शुभ है। पदोन्नति की कामना पूरी हो सकती है। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कामकाज के सिलसिले में विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। 

सिंह राशिफल (Leo weekly Horoscope)
इस सप्ताह दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। सप्ताह के अंत तक संतान पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बदलते मौसम में अपनी सेहत को लेकर सावधान रहें। इस सप्ताह आप अपने करियर में प्रगति करेंगे। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ सीनियर का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। यदि परिवार से जुड़ी कोई समस्या है तो सभी से राय लेकर उसका समाधान खोजने पर आपको सफलता मिल सकती है। पहले से प्रेम संबंध में चल रहे लोगों का अपने लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बीतेगा। 

Latest Videos

कन्या राशिफल (Virgo weekly horoscope)
सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बड़ी समस्या का कारण बन सकती है। किसी के बहकावे में आकर कोई कदम न उठाएं। धन का प्रबंधन करके चलें अन्यथा आर्थिक संकट आपकी परेशानियों का बड़ा कारण बन सकता है। कारोबार में किसी तरह का रिस्क लेने से बचें। इस सप्ताह कुछेक विवाद मानसिक परेशानियां बढ़ाने का कारण बन सकते हैं। इस सप्ताह आप अपनी प्रेम या फिर जीवनसाथी के साथ निकटता और अपने रिश्तों में गर्माहट महसूस करेंगे। 

तुला राशिफल (Libra weekly Horoscope)
इस सप्ताह जीवनसाथी का सहयोग बराबर मिलता रहेगा। यदि आप पहले से प्रेम संबंध में हैं तो संभव है कि यह प्रेम अब शीघ्र ही विवाह में तब्दील हो जाए। इस सप्ताह नए लोगों से संपर्क करने और स्वजनों से मेल-जोल बढ़ाने में खासा समय व्यतीत होगा। किसी व्यक्ति विशेष की मदद से लंबे समय से अटका काम चुटकियों में बन जाने से मन प्रसन्न रहेगा। करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद, उन्नति एवं बड़े लाभ का कारण बनेगी। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से बड़ा लाभ मिल सकता है।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio weekly Horoscope)
इस सप्ताह कारोबार में किसी पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचें और धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें। लव पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगे। आपके भीतर अपने प्यार को पाने और उससे निकटता पाने की गजब की ललक बनी रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आपको सेहत संबंधी कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं। जोखिम भरे काम में आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। परिवार के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।

धनु राशिफल (Sagittarius weekly Horoscope)
इस सप्ताह बिजनेस के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके काम से खुश होकर आपको बड़ी जिम्मेदारी या पद सौंप सकते हैं। प्रमोशन के योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर इस सप्ताह करियर और कारोबार दोनों में ही उन्नति के योग बन रहे हैं। यदि आपको कारोबार में बीते कुछ समय से कुछ नुकसान झेलना पड़ रहा था तो इस सप्ताह कोई बड़ी डील से होने वाला लाभ उसकी भरपाई कराने में मददगार साबित होगा। 

मकर राशिफल (Capricorn weekly Horoscope)
इस सप्ताह आर्थिक संकट से उबरने के लिए आपको अतिरिक्त आय के लिए प्रयास करने होंगे। आप व्यवसाय और सामाजिक जीवन में जरूरत से ज्यादा वक्त खर्च करने से बचें। महत्वपूर्ण फैसलों को फिलहाल टाल देना समझदारी का काम हो सकता है। सप्ताह के मध्य में आपको अपने घर या परिवार के सदस्यों के साथ सामंजस्यता बनाने के लिये अपने काम, अपने पेशे के साथ अपने वास्तविक स्वभाव का मेल बैठाने की जरूरत का अहसास होगा। आप अपने स्वास्थ्य की अवहेलना ना करें।

कुंभ राशिफल (Aquarius weekly Horoscope)
इस सप्ताह व्यवसाय में मनचाहा लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। आपके पास विभिन्न स्रोतों से आमदनी तो होगी लेकिन खर्च भी तेजी से होगा। सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों अधिक धन खर्च होगा। सप्ताह की शुरुआत में आप जिन काम, सौदों में जोखिम उठाएंगे उनमें लाभान्वित होंगे। सामाजिक-आध्यात्मिक कार्य में खूब मन लगेगा। घर-परिवार में आपके द्वारा उठाए गए कदम की तारीफ होगी। इस सप्ताह आप जिंदगी की अच्छी चीजों व सामाजिकता का लुत्फ उठायेंगे। 

मीन राशिफल (Pisces weekly Horoscope)
इस सप्ताह भावी योजनाएं बनाने के लिये बहुत अच्छा समय है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और लव पार्टनर के साथ सुखद पल व्यतीत करेंगे। परिजनों की नाराजगी को दूर करने में आपकी पत्नी विशेष भूमिका निभाएगी। गलतफहमियां दूर होने पर आप सुकून महसूस करेंगे। सेहत सामान्य रहेगी। कामकाज की व्यस्तता के बीच घर-परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने में थोड़ी बहुत मुश्किलें आ सकती हैं।  किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से लाभ प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। 


 

कैसा रहेगा साल 2022, जानने के लिए पढ़िए...

Aries Horoscope 2022 मेष का वार्षिक राशिफल: इस साल मिल सकती हैं बड़ी सफलताएं, हेल्थ में उतार-चढ़ाव बनें रहेंगे

Taurus Horoscope 2022 वृषभ का वार्षिक राशिफल: जॉब में नए मौके मिलेंगे, पैसों के मामले में किसी पर भरोसा न करें

Gemini Horoscope 2022 मिथुन का वार्षिक राशिफल: बिजनेस को लेकर कर सकते हैं बड़ा फैसला, नौकरी में मिलेगी सफलता

Cancer Horoscope 2022 कर्क का वार्षिक राशिफल: बनी रहेंगी हेल्थ की समस्याएं, बिजनेस में अनिर्णय की स्थिति बनेगी

Leo Horoscope 2022 सिंह का वार्षिक राशिफल: बिजनेस और नौकरी में मिलेगी सफलता, जीवनसाथी का मिलेगा सहयोग

Libra Horoscope 2022 तुला का वार्षिक राशिफल: बिजनेस में न करें बड़ा निवेश, हो सकते हैं किसी षड़यंत्र का शिकार

Scorpio Horoscope 2022 वृश्चिक का वार्षिक राशिफल: कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी, बिजनेस आगे बढ़ाएंगे

Sagittarius Horoscope 2022 धनु का वार्षिक राशिफल: शनि के कारण फंस सकते हैं परेशानी में, बढ़ सकते हैं खर्च

Capricorn Horoscope 2022 मकर का वार्षिक राशिफल: बिजनेस में नए अनुबंध होंगे, धन लाभ के योग भी बनेंगे

Aquarius Horoscope 2022 कुंभ का वार्षिक राशिफल: निवेश करते समय सावधानी रखें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा

Pisces Horoscope 2022 मीन का वार्षिक राशिफल: राजनीति से जुड़े लोगों को होगा फायदा, बन रहे हैं धन लाभ के योग

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025