साप्ताहिक लव राशिफल 9-15 जनवरी: 2 राशि वालों को मिलेगा परफेक्ट पार्टनर, लव लाइफ में किसकी बढ़ेगी टेंशन?

Weekly Love Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह जीवन के एक विशेष क्षेत्र को प्रभावित करता है। उसी के अनुसार, लव लाइफ पर सबसे ज्यादा जो ग्रह असर डालते हैं, वे हैं शुक्र और गुरु। ये दोनों ग्रह हमारी मैरिड लाइफ को भी प्रभावित करते हैं।

उज्जैन. हर व्यक्ति की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आता रहता है। इसका कारण ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति भी होती है। ग्रहों की स्थिति शुभ हो तो लव लाइफ में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती। लव लाइफ को प्रभावित करने वाले दो ग्रह हैं- शुक्र और गुरु। वर्तमान में गुरु अपनी ही राशि मीन में स्थित है, वहीं शुक्र ग्रह मकर राशि में शनि के साथ युति कर रहा है। ये स्थिति लव लाइफ के लिए शुभ है। देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग दारुवाला से जानिए इस सप्ताह (9-15 जनवरी 2023) आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी…

मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको स्वयं पर नियंत्रण रखना होगा और किसी तीसरे व्यक्ति को अपने साथी के बीच में आने से रोकना होगा क्योंकि केतु पंचम भाव में स्थित है। इसके लिए जरूरी है कि अगर आपके प्रेम संबंधों में कोई परेशानी चल रही है तो उसकी बात किसी तीसरे को न बताएं। साथ ही इस दौरान आपको उनका पूरा सहयोग भी प्राप्त होगा, जिसका सकारात्मक प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने का काम करेगा।

Latest Videos

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपके मन में अपने प्रेमी को लेकर कुछ शंकाएं उत्पन्न हो सकती हैं। इससे आपको कुछ निराशा मिलने की संभावना है। हालांकि कुछ समय बाद आप पाएंगे कि आपकी शंका अनावश्यक थी और इस वजह से आपने अपने कई दिन खराब कर दिए। इसलिए शुरुआत में ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर तथ्य को ठीक से जांच लें। इस सप्ताह आपको सख्त हिदायत दी जाती है कि वैवाहिक जीवन से जुड़ा कोई भी फैसला लेते समय या कोई भी योजना बनाते समय अपने जीवनसाथी की इच्छा का ध्यान रखें।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह मुमकिन है कि आपकी आर्थिक स्थिति को अच्छी तरह समझने के बावजूद आपका प्रिय आपसे कई तरह की बेवजह की मांग कर सकता है। ऐसे में आपको इन मांगों को पूरा करने के लिए किसी से पैसे उधार लेने के बजाय उनके सामने 'ना' कहना सीखना होगा। नहीं तो आप खुद को हमेशा ऐसे ही परेशान पाएंगे।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि अगर आप शादीशुदा हैं और फिर भी आप विपरीत लिंग के किसी व्यक्ति के प्रति आकर्षित महसूस करते हैं तो ऐसा करना आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। यदि आपका अपने साथी के अलावा किसी और के साथ प्रेम संबंध है, तो न केवल आपकी प्रतिष्ठा धूमिल होगी, बल्कि इसका असर आपके निजी जीवन पर भी पड़ सकता है।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यदि आपके और आपके प्रेमी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था तो उसे इस सप्ताह ही सुलझा लेना चाहिए। क्योंकि हमेशा की तरह इसे कल के लिए टालना इस समय आपके प्रेम संबंधों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए अपने अहंकार को दूर करके केवल अपने और अपने प्रेमी के बारे में सोचना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल (Virgo weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि काम की व्यस्तता के कारण इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में रोमांस को किनारे करना होगा। जिससे आपका प्रेमी आपसे झगड़ा कर सकता है। ऐसे में उनसे लड़ने की बजाय उनकी जरूरतों को समझें और उन्हें समय दें। इस हफ्ते जीवनसाथी की बेवजह की मांगें आपके वैवाहिक जीवन की शांति और सुख को बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में उनकी हां-हां में मिलने की बजाय उनके साथ बैठकर उस विषय पर बात करें।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल (Libra weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपने किसी पुराने मित्र, साथी या प्रेमी को किसी और के साथ देखकर थोड़ा उदास हो सकते हैं। इस वजह से आप परिवार के साथ समय बिताने से बचते हुए अकेले रहना पसंद करेंगे। इस सप्ताह आपको सबसे ज्यादा यह समझने की जरूरत होगी कि आपको किसी से तभी दोस्ती करनी चाहिए जब आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हो और आप उसे अच्छे से समझ सकें। नहीं तो वह व्यक्ति आपकी इच्छा के विरुद्ध जाकर आपके जीवन में कई बड़े बदलाव करेगा, जो आगे चलकर आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (Scorpio weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा जो प्रेम में हैं क्योंकि बृहस्पति पंचम भाव में स्थित है। इस समय आपके प्रेम जीवन में ख़ुशियाँ लौटती हुई प्रतीत होंगी और प्रेम जीवन के शुरुआती दिनों की तरह ही आप भी प्रेमी के प्रति अपना आकर्षण महसूस करेंगे। शादीशुदा जातक इस सप्ताह घर में आते ही कार्यक्षेत्र की सारी परेशानियां भूल जाएंगे। क्योंकि इस समय आपके बच्चे या जीवनसाथी का मुस्कुराता हुआ चेहरा आपको तनाव से मुक्ति दिलाने में काफी कारगर साबित होगा।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल (Sagittarius weekly love Horoscope)
प्रेम संबंधों और रोमांस के मामले में गणेशजी कहते हैं, सप्ताह सामान्य रहेगा। क्योंकि जहां अविवाहित जातक इस दौरान अपना सच्चा प्यार पाने में असफल हो सकते हैं, वहीं प्रेमी जातक अपने प्रिय के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की योजना बनाने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी द्वारा आपकी ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ करना इस सप्ताह आपको थोड़ा नुक़सान पहुँचा सकता है। इससे आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन पैदा होगा और आप गुस्सा करते हुए और बेवजह दूसरों पर चिल्लाते हुए दिखाई देंगे।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल (Capricorn weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि प्यार एक ऐसा एहसास है जो हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। आप भी इस समय प्यार के सागर में डुबकी लगाते हुए नजर आएंगे। हो सकता है कि आपका साथी इस दौरान शारीरिक रूप से आपके बहुत करीब न हो लेकिन वह मानसिक और आध्यात्मिक रूप से आपके बहुत करीब होगा। अपने लवमेट से बात करते हुए इस दौरान आपके चेहरे पर एक सुखद मुस्कान देखी जा सकती है।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल (Aquarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह यदि आप अविवाहित हैं और किसी विशेष व्यक्ति की तलाश में हैं तो अचानक किसी से मिलने का मौका मिल सकता है। हुई रोमांटिक मुलाकात न सिर्फ आपके दिल की धड़कने तेज कर देगी बल्कि आप उस शख्स से दोबारा मिलने के लिए बेताब भी नजर आएंगे। इस हफ्ते आपको अपने वैवाहिक जीवन से जुड़े किसी महत्वपूर्ण फैसले में जीवनसाथी की माँ का पूरा सहयोग मिल सकता है।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Pisces weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपको अपने प्रिय पर बिना किसी संदेह के विश्वास जताना होगा। क्योंकि आप दोनों इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि एक दूसरे पर भरोसा करने से ही यह रिश्ता आगे बढ़ सकता है। इसलिए आप दोनों को किसी भी बात को महत्व देने के बजाय आपसी समझ से अपने रिश्ते को मजबूत करने का प्रयास करना होगा। जीवन में यह समय आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद देगा।


ये भी पढ़ें-

Pradosh Vrat Januray 2023: नए साल का पहला प्रदोष व्रत 4 जनवरी को, जानें शुभ योग, मुहूर्त व विधि


इस देवी मंदिर को नारियलों से होती है 40 करोड़ की सालाना आय, कहां से आते हैं इतने नारियल?

Makar Sankranti 2023: 20वीं सदी में 36 बार 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, क्यों आ रहा है ये अंतर?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!