15 साल के लड़के को 44 के टीचर से हुआ था प्यार, खुद की अश्लील तस्वीरें भेज करता था ये काम

छात्र और शिक्षक का रिश्ता भगवान और भक्त जैसा होता है। लेकिन कभी-कभी इस रिश्ते पर दाग लगने की खबर सामने आती है। ब्रिटेन की लीम से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जहां छात्र को अपनी महिला टीचर से प्यार हो गया और वो गलत काम करने लगा।

रिलेशनशिप डेस्क. बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, लेकिन नासमझी कहिए या फिर उम्र का असर वो गलत काम कर बैठते हैं। ब्रिटेन के लीम से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई। पूरा मामला कोर्ट में पहुंचा था। जहां महिला टीचर को बेगुनाह मानते हुए तमाम आरोपों से बरी कर दिया। चलिए बताते हैं छात्र और टीचर के बीच दो साल पहले क्या हुआ था और मामला कोर्ट तक कैसे पहुंच गया।

टीचर को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को छात्र था तैयार

Latest Videos

साल 2019 में एक स्कूल में 15 साल का छात्र पढ़ता था। उसे 44 साल की टीचर रेबेका व्हाइटहर्स्ट से प्यार हो गया। वो टीचर को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार था। महिला टीचर ने बताया कि क्लास में उसने एक लड़के को उदास देखा तो उसे 'माइंडफुलनेस सेशन' के लिए बुला लिया। ताकि उसकी उदासी दूर की जा सके और मेंटल हेल्थ ठीक रहे। 

टीचर को छात्र ने बताया अपना सीक्रेट

इसके लिए उसने लड़के को ईमेल किया। उसने वहां से टीचर को घोस्ट इमोजी भेजा और टीचर से कहा कि वो स्नैपचैट पर बात करना चाहता है। उसने कहा कि वो कोई सीक्रेट उससे शेयर करना चाहता है। वो ईमेल पर भरोसा नहीं करता है। टीचर ने आगे बताया कि इसके बाद इमेल में मैंने अपना यूजरनेम उसे दे दिया, ताकि वो अपना सीक्रेट बता सके। 

और पढ़ें:पहले 19 साल की बेटी को जमीन पर पटका, फिर 2 बार कार से कुचला, हैवान पिता की करतूत जान कांप जाएंगे आप

सुसाइड की धमकी दे टीचर को करता था ब्लैकमेल

जब बच्चे को यूजरनेम मिल गया तो उसने टीचर को आई लव यू बोल दिया। टीचर ने बताया कि ये देखकर मैं डर गई। क्योंकि लड़के ने कहा कि वो सुसाइड के बारे में सोच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगा कि अगर उसे अटेंशन नहीं दिया तो वो खुद के साथ कुछ गलत ना कर ले। हालांकि मैं उससे बातचीत बंद करना चाहती थी। लेकिन उसे लगता था कि मैं भी उसे चाहती हूं। वो कई बार मेरे क्लास में आ जाता था। मेरे प्राइवेट पार्ट को भी टच करता था। मना करने पर भी वो नहीं मानता था। 

नंगी तस्वीर भेजता था,गिफ्ट देता था

टीचर ने बताया कि वो इसकी शिकायत इसलिए नहीं कर पाई क्योंकि उसे लगा कि सब उसे ही जिम्मेदार ठहराएंगे। क्योंकि वो बड़ी है और लड़का सिर्फ 15 साल का। इतना ही नहीं लड़के ने महिला को नेकलेस समेत कई सारे गिफ्ट भी दिए थे। हद तो तब हो गई जब लड़का उसे अपनी नंगी तस्वीर भेजने लगा था। टीचर ने कहा कि मैं उसे तुरंत डिलीट कर दिया करती थी। मैं उसे मना करती थी। लेकिन वो सुसाइड की बात करता था। मैं उसके दिए हुए नेकलेस भी पहने थे। 

इसे भी पढ़ें:7 साल के इंतजार के बाद घर में आई थी खुशियां, 4 महीने के बच्चे को पापा की गोद से उठा ले गया वो 'शैतान'

महिला झूठ बोल छुड़ाया पीछा

बात बढ़ती देखकर महिला टीचर ने लड़के को झूठ बोला कि वो अमेरिका शिफ्ट हो रही है। इसके साथ वो कही कि वो स्ट्रेस में है इसलिए दो हफ्ते अस्पताल में रहेगी। मेरे पास फोन नहीं रहेगा। उसे लगा था कि ये सब रूक जाएगा।

छात्र ने टीचर पर लगाए गंभीर आरोप

टीचर से बेरूखी देखकर लड़के ने कई आरोप लगाए। उसने शिकायत दर्ज कराई की टीचर ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया है। कार की पिछली सीट पर उसने उसके साथ रिलेशनशिप भी बनाए हैं। हालांकि कोर्ट में स्टूडेंट ने कहा कि मुझे नहीं पता प्यार क्या होता है।लेकिन मैं उनके साथ रहना चाहता था। मैंने उन्हें बहुत तंग किया है। वो गलत था। उस वक्त मुझे ये एहसास नहीं हुआ था। कोर्ट ने पूरे मामले को सुनते हुए दो बच्चों की मां  रेबेका व्हाइटहर्स्ट को बरी कर दिया।

बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी किसकी?

स्कूल में बच्चा क्या करता है ये जिम्मेदारी माता-पिता की होती है कि वो उसके एक्टिविटी पर नजर रखे। अगर बच्चा गलत काम करता है तो उसे सही रास्ते पर लाने की जिम्मेदारी माता-पिता के साथ स्कूल टीचर की भी होती है। स्कूल टीचर को बच्चे के घरवालों से बात करनी चाहिए थे। लेकिन इस केस में ऐसा नहीं हुआ। बहुत जरूरी है कि बच्चे की परवरिश इस तरह की जाए कि वो गलत रास्ते पर चलने से पहले 10 बार सोचे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार