इस प्यार को क्या नाम दूं! 25 का फासला, गे कपल को देखकर लोग करते हैं शर्मिंदा करने वाला सवाल

31 साल के क्रिस्टोफर अमाटो का दिल 56 साल के जॉन के लिए धड़का और दोनों दुनिया की परवाह किए बैगर एक हो गए। हैरानी की बात यह है कि जॉन की बेटियां क्रिस्टोफर से बड़ी हैं। बावजूद डैड की खुशी के लिए वो इस रिश्ते को मंजूर कर लीं।

Nitu Kumari | Published : Nov 9, 2022 6:46 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. वैसे तो प्यार कभी भी किसी से भी हो सकता है। लेकिन बदलते दौर में समलैंगिक रिश्तों का दौर चल पड़ा है। पहले जो लोग अपने सेक्सुअलिटी को छुपाते थे आज वो खुलकर सामने आ रहे हैं और अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। 31 साल क क्रिस्टोफर अमाटो (Christopher Amato) भी उन्हीं में से एक हैं। जो बिदांस होकर अपने मेल पार्टनर के साथ लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। इनके प्यार में ना तो उम्र मैटर करता है और ना ही जेंडर। 

डेटिंग एप के जरिए हुई मुलाकात

क्रिस्टोफर अमाटो और 56 साल के जॉन गे हैं और एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। अमाटो की मुलाकात जॉन से एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी, जब वह क्यूबा में छुट्टियां मना रहे थे और जॉन नवंबर 2019 में पास के एक क्रूज जहाज पर थे।25 साल की उम्र के अंतर के बावजूद, यह जोड़ी जल्दी से एक-दूसरे के प्यार में पड़ गई और तब से दोनों एक दूसरे में डूबे हुए हैं। हालांकि इन्हें हेट कमेंट का सामना करना पड़ता है। कुछ तो इनकी मौत की भी कामना करते हैं। बावजूद इसके इस कपल को कोई फर्क नहीं पड़ता है। इतना ही नहीं अजनबी उनको देखकर बाप-बेटा कहने लगते हैं।उन्हें यकीन नहीं होता है कि ये कपल हैं।

जॉन की बेटी ने रिश्ते को दी मंजूरी

जॉन की बेटी की उम्र क्रिस्टोफर जितनी हैं। हालांकि वो अपने पिता की खुशी में खुश हैं। जब उन्हें अपने पिता के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि जब आप खुश हैं तो मैं भी खुश हूं। हालांकि शुरुआत में जॉन को डर था कि क्रिस्टोफर की मां इस रिश्ते के लिए हां नहीं कहेंगी। क्योंकि वो उनसे बस एक साल छोटी हैं।

क्रिस्टोफर की मां इस रिश्ते से हैं खुश

लेकिन क्रिस्टोफर की मां ने इसे स्वीकार कर लिया। अब वो अपने बेटे और उसके पति जॉन से मिलने के लिए महीने में एक बार कनाडा के न्यू ब्रंसविक में जाती हैं। वो जॉन की अच्छी दोस्त हो गई हैं। यूएसए के रहने वाले जॉन ने कहा कि लोरी और मेरे बीच एक अच्छा रिश्ता हैं। मैं उससे बड़ा हूं, लेकिन यह अच्छा है कि हम एक ही उम्र के हैं और एक ही युग में बड़े हुए हैं।वह मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक है।

अक्टूबर 2021 में कपल ने की शादी

मूल रूप से न्यू ब्रंसविक के रहने वाले क्रिस्टोफर, जॉन को लगभग दो साल तक डेट करने के बाद, नवंबर 2021 में पोर्टलैंड, मेन चले गए। वो अपनी दिल की बात मानते हुए कनाडाई डाक सेवा की नौकरी छोड़कर जॉन से शादी कर ली। जॉन एक बेकरी शॉप के ओनर हैं।उन्होंने अक्टूबर 2021 में अमेरिका के लास वेगास के लिटिल चर्च ऑफ द वेस्ट में शादी की। वे अपने रिश्ते की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं।इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर 15k फॉलोअर्स हैं।

लोग करते हैं भद्दे-भद्दे कमेंट

क्रिस्टोफर ने बताया कि टिकटॉक पर हमें 12 बार सस्पेंड कर दिया गया, क्योंकि लोग बिना किसी वजह से हमें धमकाते हैं और रिपोर्ट करते हैं। लोग कमेंट करते हैं कि बूढ़ा आदमी कहां है? आप अपने दादा के साथ हॉट टब में कैसे आए? आपने अपने पिता से शादी क्यों की?' हमें गलत-गलत नाम से पुकारा जाता है। लोग हमारे मरने की कामना तक करते हैं।

फैमिली का साथ है 

वो आगे कहते हैं कि ऐसे कुछ लोग हैं जो हमारे जीवन में आते हैं और ईमानदारी से सोचते हैं कि जॉन मेरे पिता हैं अगर हम मेज पर बैठे हैं, लेकिन मैं सिर्फ इतना कहता हूं "नहीं, यह मेरा पति है" और वे माफी मांगते हैं।'जॉन और क्रिस अपने रिश्ते से खुश हैं, क्योंकि उनके साथ उनके परिवार और दोस्त खड़े हैं। 

और पढ़ें:

इन 6 तरह के पुरुषों को देखते ही दिल हार बैठती हैं महिलाएं, फिजिकल होने में नहीं लगाती देरी

बचपन के कैंसर से जुड़े ये 9 मिथक का सच जानना है जरूरी,एक तो फर्टिलिटी से है जुड़ा

Share this article
click me!