ये कैसा खौफ! पत्नी के इस डर ने किया पति की नाक में दम, 3 साल में बदले 18 घर लेकिन नहीं हुआ फायदा

मध्यप्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने पत्नी के डर से परेशान होकर तलाक मांगा है। 2017 में ये कपल शादी के बंधन में बंधा। शादी के बाद से कपल 18 घर बदल चुका है। लेकिन ना पत्नी का डर कम हुआ ना वो डॉक्टरों की सलाह मान रही है। 

रिलेशनशिप डेस्क। पति पत्नी में झगड़े, मनमुटाव आपस में ताल मेल ना खाने के किस्से और टूटते रिश्तों की कहानियां आपने खूब सुनी होंगी। मध्यप्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने पत्नी के डर से परेशान होकर तलाक मांगा है। 2017 में ये कपल शादी के बंधन में बंधा। शादी के बाद से कपल 18 घर बदल चुका है। लेकिन ना पत्नी का डर कम हुआ ना वो डॉक्टरों की सलाह मान रही है। इतना ही नहीं विवाद इतना पहुंच गया है कि पत्नी का कहना है कि पति उसे पागल साबित करने पर तुला है। दरअसल पत्नी को कॉकरोच से डर लगता है। 

पति अपनी पत्नी के इस डर से इस कदर परेशान हो चुका है कि अब उसने तलाक लेने की ठान ली है। पति का कहना है कि ना पत्नी का डर कम हुआ है ना ही वो इलाज कराने के लिए तैयार है। पति का कहना है पत्नी के इस डर के बारे में उसे 2018 में पहली बार पता चला जब किचन में काम कर रही पत्नी अचानक चीखती हुई भागी। कॉकरोच किचन से चला गया लेकिन पत्नी उसके बाद किचन में दोबारा जाने के लिए तैयार नहीं हुई मजबूरी में पति को घर बदलना पड़ा। 

Latest Videos

कॉकरोच से पत्नी का डर इतना ज्यादा है कि उसकी चीख से घर के अन्य सदस्य भी डर जाते हैं। और हर बार कॉकरोच को देखते ही घर बदलने पर अड़ जाती है। शादी के बाद से अब तक 18 बार घर बदल चुका है। पति का कहना है कि वो कई डॉक्टरों को दिखा चुका है। लेकिन पत्नी ना तो दवा लेने के लिए तैयार है ना ही बात समझने के लिए। अब सिर्फ उसके पास तलाक ही एक रास्ता बचा है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी