पति की मौत के बाद भी 17 महीने तक उसके साथ रही पत्नी, लगाती रही उसके नाम का सिंदूर और किया करवा चौथ का व्रत

17 महीने तक अपने पति की डेड बॉडी के साथ यह महिला रहती रही। उसके नाम का सिंदूर लगाया, करवा चौथ का व्रत भी रखा। लेकिन जब खुलासा हुआ तो कोयले से बदतर हो गई थी डेड बॉडी।
 

रिलेशनशिप डेस्क : हमारे आस-पास कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो हमारे दिल को झकझोर कर रख देती हैं। इन्हें देखकर या इनके बारे में सुनकर हमारी रूह कांप जाती है। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया, जहां पर एक महिला अपने पति की मौत के बाद अपने पति के साथ 17 महीने तक एक ही घर में रही। उसके नाम का सिंदूर लगाया, उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखा और इन सारी चीजों में उसका परिवार भी उसके साथ था। हाल ही में पुलिस ने उसके घर जाकर जब जांच की तो पता चला कि इस शख्स की बॉडी कोयले जैसी काली पड़ गई है और घर वाले आज भी उसे मृत मानने को तैयार नहीं है।

क्या है पूरा मामला 
यह घटना है कानपुर के रोशनपुरा की अनाम गली की। जहां पर एक घर में 30 साल की मिताली अपने ससुराल वालों के साथ रहती है। वह एक अर्थ सरकारी बैंक में काम करती हैं। मिताली की शादी 2016 में कानपुर के रहने वाले शख्स से हुई थी जो दिल्ली में रहकर नौकरी किया करता था। दोनों की एक बेटी और बेटा भी है। लेकिन अप्रैल 2021 में तबीयत बिगड़ जाने के चलते इस शख्स की मौत हो गई। लेकिन उसकी मौत के बाद भी घरवाले उसे जिंदा समझने लगे और 17 महीने तक वो डेड बॉडी के साथ घर पर रहे।

Latest Videos

मिताली ने बताई सच्चाई
जब मिताली और उसके परिवार की सच्चाई पुलिस को पता चली तो मिताली ने कहा कि जब उसके पति की हालत खराब थी और डॉक्टर ने डेथ सर्टिफिकेट बना कर दे दिया था, तो घर आकर किसी ने ऑक्सीमीटर लगाया तब उनकी पल्स चलती दिखाई दी। पूरे घर में हल्ला मच गया कि वह जिंदा है। उन्हें एक तखत पर लिटा दिया गया पूरा घर उन्हें जिंदा मानने लगा। मिताली ने कहा कि मैं जानती थी कि वो मर चुके हैं, लेकिन घरवालों के कारण मैं भी उसे जिंदा मानने को मजबूर थी। रोज मुझे पति के नाम का सिंदूर लगाना पड़ता और करवा चौथ का व्रत भी रखना पड़ा। अपने मायके या बैंक में मैंने अपने साथियों को भी नहीं बताया कि मेरे घर में मेरे पति की लाश पड़ी हुई है। लाश में से बदबू ना आए इसके लिए घरवाले ना जाने क्या कुछ टोटके किया करते थे।

पुलिस ने खोली पोल
आस पड़ोस की शिकायत पर सितंबर महीने के आखिरी में पुलिस ने उनके घर में आकर जब जांच पड़ताल की तो देखा कि मृतक का शरीर पूरा काला पड़ चुका है, शरीर पूरा झुलस चुका है, आंखें पूरी दब चुकी है। ऐसे में उन्होंने बॉडी को अपनी कस्टडी में लेकर उसका अंतिम संस्कार किया। लेकिन घरवाले आज भी मानने को तैयार नहीं है कि उनका बेटा मर चुका है। हालांकि, मिताली अब इस बात को समझती है कि उसका पति इस दुनिया में नहीं है।

और पढ़ें: पुरुषों के कंडोम से काफी अलग होते हैं Female Condom, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

यहां लड़के कुंवारी लड़कियों से नहीं करते शादी, होने वाली दुल्हन को गैर-मर्द से करना पड़ता है SEX

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024