अवैध संबंध से पैदा हुई बेटी ने 47 साल बाद खोज निकाला बायोलॉजिकल पिता को, बदलवा दिया इस देश का कानून

हाल ही में ब्रिटेन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर अवैध संबंध के चलते पैदा हुई एक बच्ची ने 47 साल बाद अपने बायोलॉजिकल पैरंट्स को ढूंढ निकाला और ब्रिटिश सरकार का कानून ही बदलवा दिया।

Deepali Virk | Published : Nov 21, 2022 5:18 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क : शादी के पहले बच्चे पैदा होना किसी भी समाज में आज भी बहुत खराब माना जाता है और अवैध संबंध से पैदा हुए बच्चों को या तो मार दिया जाता है या फिर अनाथालय में छोड़ दिया जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है 47 साल की लड़की की, जिसे सालों तक लगता रहा कि वह अनाथ है, लेकिन जब उसे उसका बर्थ सर्टिफिकेट मिला और दाल में कुछ काला लगा तो उसने अपने बायोलॉजिकल माता-पिता को ढूंढ निकाला और पिता को अदालत तक ले गई। आइए आपको बताते हैं इस लड़की की कहानी...

क्या है पूरा मामला 
यह है 47 साल की डेजी, जिनका बचपन अनाथ आश्रम में गुजरा। बचपन से डेजी को यह लगता था कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है, जिसके चलते वह अनाथ आश्रम में पली-बढ़ी। लेकिन जब उन्हें उसे उसका बर्थ सर्टिफिकेट मिला, तो उसे देखकर वह हैरान रह गई। दरअसल, इस सर्टिफिकेट को देखकर उसे कुछ गड़बड़ लगी, क्योंकि जिस वक्त उसकी मां ने उन्हें जन्म दिया, उस समय उसकी उम्र महज 13 साल थी और ब्रिटिश कानून के मुताबिक 16 साल से कम उम्र की बच्ची का मां बनना, उसका शारीरिक शोषण करना रेप की श्रेणी में आता है। ऐसे में जब डेजी अपने पैरों पर खड़ी हो गई तो उसने अपने बायोलॉजिकल माता-पिता को ढूंढने का फैसला किया।

Latest Videos

मां ने किया रेप का खुलासा 
डेजी ने सबसे पहले बड़ी मशक्कत से अपनी बायोलॉजिकल मां को ढूंढ निकाला और जब उनसे पिता के बारे में पूछा तो शुरुआत में तो डेजी की बायोलॉजिकल मां ने कुछ नहीं बताया। लेकिन, बाद में सब कुछ उसके सामने बोल दिया। दरअसल, 13 साल की उम्र में डेजी की मां के साथ रेप हुआ था। जिससे उसे एक बच्ची का जन्म हुआ। इस बारे में जानकर डेजी अपने रेपिस्ट पिता को ढूंढने निकल पड़ी।

75 साल के पिता को ली गई अदालत 
डेजी ने अपने बायोलॉजिकल पिता को ढूंढने के लिए काफी मशक्कत की। काफी मुश्किलों बाद डेजी को अपने पिता का पता चल गया। अपनी मां की मदद से डेजी ने अपने पिता की के ऊपर कंप्लेंट दर्ज करवाई और 75 साल बाद उन्हें अदालत के सामने पेश होना पड़ा। लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी गई, पर इस घटना के बाद से ही रेप से पैदा हुए बच्चों को लेकर ब्रिटिश पार्लियामेंट की एक कमेटी ने कानून बदलने का प्रस्ताव दिया। अब ऐसे बच्चों को भी विक्टिम मानने और अधिक सुविधाएं देने की सिफारिश की गई है। बता दें कि सेंटर फॉर वुमन जस्टिस के आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में पिछले साल लगभग 2500 बच्चे रेप से पैदा हुए और हर साल लगभग इतने ही बच्चे अवैध संबंध के चलते पैदा होते हैं, जो अपनी सामान्य सुविधाओं से ही वंचित रह जाते है और उन्हें अपना बचपन मुश्किलों से गुजारना पड़ता है।

और पढ़ें: कहां गई ममता! मां ने अपनी बेटी को उल्टी खाने पर किया मजबूर, 3 बच्चों को ऐसे किया टॉर्चर जान कर कांप जाएंगे

डॉक्टर ने दी चेतावनी, लिंग को बड़ा करने की सर्जरी आपके Sex life को कर सकता है बर्बाद

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh