बाथटब में इस बेटी को छोड़ बाहर सिगरेट फूंकने गया पिता, 7 मिनट बाद लौटा तो पानी में तैरती मिली बॉडी

Published : Jul 21, 2022, 11:00 AM ISTUpdated : Jul 21, 2022, 02:12 PM IST
बाथटब में इस बेटी को छोड़ बाहर सिगरेट फूंकने गया पिता, 7 मिनट बाद लौटा तो पानी में तैरती मिली बॉडी

सार

बच्चा जब छोटा हो तो किसी भी तरह की लापरवाही माता-पिता को नहीं बरतनी चाहिए। जरा सी चूक से बच्चे की जान भी चली जाती है। ऐसी ही एक तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से सामने आई। जहां एक मासूम बच्चे की जान चली गई।

रिलेशनशिप डेस्क. बच्चे की जिंदगी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है कि उसकी देखभाल अच्छे से की जाए। बचपन में तो हर पल उसपर निगाह रखने की दरकार होती है। क्योंकि बच्चा कब, क्या कर लें आप समझ नहीं पाते हैं। जरा सी लापरवाही से उसे चोट लग सकती है या फिर जान भी जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैड में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मौत का इल्जाम पिता पर लगा और उसे पांच साल की सजा हुई। (फोटो क्रेडिट:फेसबुक)

बाथटब में बच्ची को छोड़ सिगरेट और फेसबुक देखने लगा पिता

2 अप्रैल को क्वीसलैंड के एक घर में मातम फैल गया। जब एक प्यारी सी बच्ची की मौत बाथ टब में डूबने से हो गई। लिआ जेद को उसके पिता डैनियल जेम्स गैलेग नहलाने के लिए बाथरूम में लेकर आए थे। तभी घर में बिजली का काम निपटाने के लिए बाहर निकले। इसके बाद वो सिगरेट पीने लगे और फेसबुक देखने लगे। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो बच्ची को पानी से भरे टब में छोड़कर आए हैं। 7 मिनट के बाद जब वो बाथरूम में गए तो बेटी को बाथटब में डूबा हुआ देखा। बच्ची का चेहरा पानी में तैर रही थी। वो अचेतन अवस्था में थी।

बच्चे को बचाया नहीं जा सका

इसके बाद जेम्स ने आपातकालीन सेवाओं को बुलाया और सीपीआर देने की कोशिश की। उनकी पत्नी शायलन ने भी अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की। हर्वे बे अस्पताल ले जाने के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।

कोर्ट ने पिता को सुनाई सजा

कोर्ट में जेम्स ने माना कि ये दुर्घटना नहीं थी, बल्कि उनकी लापरवाही थी। बच्ची की मौत किसी दुर्घटना से नहीं हुई है। कोर्ट ने पिता को दोषी मानते हुए 5 साल की कैद की सजा सुनाई। 

बच्चे के प्रति लापरवाही नहीं बरतें

जेम्स अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे। लेकिन जरा सी लापरवाही की वजह से वो उनसे दूर चली गई। इसलिए बच्चा जब बहुत छोटा हो तो उसके प्रति जरा सी भी असावधानी नहीं बरतनी चाहिए। क्योंकि वो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। किसी चीज से खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

और पढ़ें:

दुल्हन की मांग भरते वक्त दूल्हा नहीं कर पाया खुद को कंट्रोल, कर डाली क्यूट सी हरकत, देखें VIDEO

इस गांव में 30 साल से मर्द ने नहीं रखा कदम, फिर भी महिलाएं हो जाती हैं गर्भवती, जानें कैसे होता है ये चमत्कार

PREV

Recommended Stories

Love Life में 20 साल का अंतर! अब पार्टनर पूछ रहे हैं कि किसका त्याग बड़ा? कहानी बढ़ आप भी बताएं
पहली कजिन-दूसरी रॉन्ग नंबर से और तीसरी...पति ने कराया अपनी 4 बीवियों का इंट्रोडक्शन