अपने घर में बैठकर दुल्हन...अमेरिकी दूल्हे से करेगी शादी, फिर खुद पति-पत्नी बन करेगी ये काम

भारत में रहने वाली दुल्हन अमेरिका में रहने वाले दूल्हे राजा के साथ शादी रचाने जा रही हैं। लेकिन इस शादी में बैंड बाजा बाराती नहीं होने वाले हैं। मद्रास हाईकोर्ट ने दुल्हन की शादी की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। चलिए इस अनोखी शादी के बारे में बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 7:44 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. ये जरूरी नहीं कि हर शादी में बैंड, बाजा और बाराती मौजूद ही हो। लोग कोर्ट मैरेज करके भी एक दूसरे का हाथ थाम लेते हैं। लेकिन तमिलनाडु में होने वाली एक अनोखी शादी। जिसमें दुल्हन के साथ ना तो दूल्हा मौजूद रहेगा और ना ही बैंड-बाजा। ये शादी वर्चुअल होने वाली हैं। इतना ही नहीं इस शादी की रजिस्ट्री भी बैगर दूल्हे राजा के होगी। ये कैसे मुमकीन होगा यहीं सोच रहे हैं ना आप। तो चलिए बताते हैं पूरी कहानी जो मद्रास हाईकोर्ट तक पहुंची। 

30 दिन तक दूल्हा रहा भारत में फिर जाना पड़ा अमेरिका

Latest Videos

सबसे पहले बताते हैं इस शादी के दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) के बारे में। दूल्हन बनने वाली हैं तमिलनाडु के कन्याकुमारी में रहने वाली वासमी सुदर्शनी (Vasmi Sudarshini) । वहीं, दूल्हा बनेंगे अमेरिका में रहने वाले एल राहुल मधु( L. Rahul Madhu)। दोनों की सगाई पहले हो चुकी हैं। दरअसल, राहुल सुदर्शनी से शादी करने के लिए इंडिया आए थे। लेकिन 30 दिन बाद उन्हें अमेरिका जाना पड़ा और शादी नहीं हो पाई। इसके बाद दुल्हन ने कोर्ट में अर्जी दायर की।

30 दिन बाद भी रजिस्ट्रार ने नहीं की कोई कार्रवाई

वासमी सुदर्शनी ने बताया,'हम दोनों व्यक्तिगत रूप से मैरिज रजिस्ट्रार के सामने पेश हुए थे।लेकिन उन्होंने 30 दिन बाद अर्जी पर कार्रवाई करने की बात कही। हम दोनों ने 30 दिन का इंतजार किया। लेकिन जब वहां गए तो रजिस्ट्रार ने हमारी शादी की अर्जी पर कोई कार्रवाई नहीं की। ' उन्होंने आगे बताया कि राहुल के पास इससे ज्यादा वक्त नहीं था। इसलिए वो अमेरिका चले गए।

इसे भी पढ़ें:कैदी के प्यार में पड़ी पुलिस ऑफिसर, जेल में शुरु किया 'धंधा', मोबाइल ने खोल दी पोल

कोर्ट ने वर्चुअल शादी करने का दिया आदेश

होने वाली दुल्हन ने आगे बताया कि लेकिन राहुल ने जाते वक्त एक हलफनामा दिया कि वह उनकी ओर से वासमी सुदर्शनी को कोई भी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार देते हैं। इसके बाद वासमी ने मद्रास हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की कि उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी और स्पेशल मैरिज एक्ट के जरिए इसका रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमित दी दी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके माता-पिता ने उनकी शादी की अनुमति दे दी है। 

3 गवाहों की मौजूदगी में शादी करने का निर्देश

सुनवाई के बाद मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने वर्चुअली शादी की मंजूरी दे दी। स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट ने आदेश जारी किया। जस्टिस जस्टिस जीआर स्वामीनाथन ने सब-रजिस्ट्रार को तीन गवाहों की मौजूदगी में शादी कराने का निर्देश दिए हैं। दुल्हन ही दूल्हे की तरफ से रजिस्ट्रेशन पेपर पर साइन करेंगी।

और पढ़ें:

मालकिन ने नौकर को बनाया हमसफर, एक दूजे को बुलाते हैं सलमान और कैटरीना, पढ़ें अनोखी लव स्टोरी

कहीं पैसों से 'खरीद' सकते हैं बीवी, तो कहीं दूसरे की पत्नी के साथ एक दिन के लिए गुजार सकते हैं रात

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts