पत्नी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए दुनिया के साथ जुड़ी थी इस बात से बेखबर कि अगले ही पल उसकी दर्दनाक मौत होने वाली है। उसका कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही होगा।
रिलेशनशिप डेस्क. पति-पत्नी के रिश्ते में नोकझोंक होती रहती है। लेकिन कभी-कभी ये इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक दूसरे की जान लेने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर हमारे पड़ोसी मुल्क से सामने आई है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की आग लगाकर हत्या कर दी। जिसकी सजा उस देश की सरकार ने दे दी है। चलिए बताते हैं उस मुल्क और उससे जुड़ी वारदात के बारे में।
वारदात चीन से जुड़ा हुआ है। जहां टैंग लू (Tang Lu ) नाम के शख्स ने अपनी 30 साल की पत्नी को जिंदा जला दिया। जब वो लाइव वीडियो बना रही थी। महिला को सोशल मीडिया अकाउंट पर लामू नाम से जाना जाता था। लामू डॉयिन (टिकटॉक के समान एक लोकप्रिय लघु वीडियो प्लेटफॉर्म) पर वीडियो बना रही थी। आग लगने से वो बुरी तरह झुलस गई थी और इलाज के एक सप्ताह बाद उसकी मौत हो गई।
कोर्ट ने टैंग को दी मौत की सजा
इस घटना से वहां के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग टैंग लू को सजा देने की मांग करने लगे। जिसके बाद उसे मौत की सजा दी गई। नगावा तिब्बती और कियांग ऑटोनॉमस प्रीफेक्चर इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने उसकी मौत की पुष्टि की। कोर्ट ने बताया कि टैंग को दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में शनिवार को तड़के मार डाला गया।
और पढ़ें:पत्नी ने खौलते तेजाब में मिर्च मिलाकर पति से लिया ऐसा बदला, सुनकर रूह कांप उठेगी
महिला पति से तलाक लेने वाली थी
लामू मूल रूप से तिब्बती थी। अक्सर वो पारंपरिक तिब्बती कपड़े पहनकर वीडियो बनाती थी। वो सिचुआन के ग्रामीण इलाकों के छोटे-छोटे वीडियो और लाइवस्ट्रीम में डॉयिन को साझा करती थी। लामू की बहन ने शंघाई स्थित एक मीडिया हाउस को बताया कि उसकी बहन को टैंग मारापीटा करता था। जिसकी वजह से उसने तलाक देने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें:तलाक के बाद महिला ने दी 'बैचलर पार्टी', वेटर पर हार बैठी दिल, शुरू हुई अनोखी प्रेम कहानी
घटना को लेकर चीन में हुआ था विरोध प्रदर्शन
हमले की खबर फैलने के बाद पुलिस ने टैंग को हिरासत में ले लिया था। टैंग ने अपनी मौत की सजा के खिलाफ अपील की थी लेकिन जनवरी में हार गए। जुलाई 2022 में उसे मौत के घाट उतार दिया गया है।अपमानजनक विवाहों में महिलाओं की दुर्दशा को लेकर पूरे देश में इस मामले की व्यापक निंदा और आक्रोश प्रदर्शन हुए थे।