बहन के Love मैरेज का गुस्सा फूटा दोस्त पर, 30 बार चाकू से मारा और फिर...

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से खूनी खेल खेला गया। यहां एक भाई ने अपने दोस्त को चाकू से गोद डाला, क्योंकि वो बहन के लव मैरेज को लेकर बातें बनाता था। सभी आरोपी नाबालिग हैं।

Nitu Kumari | Published : Oct 25, 2022 6:59 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क. बहन ने लव मैरेज किया उसके अंदर इस बात को लेकर गुस्सा तो था ही। लेकिन जब उसका दोस्त बार-बार इसे लेकर ताने देता तो उसके अंदर का शैतान जाग गया। उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। मामला देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुर थाना इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि सभी पकड़े गए नाबालिग हैं। 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, जहांगीरपुर इलाके में रहने वाले चिराग की बहन कुछ महीने पहले प्रेम विवाह कर लिया था। घर को बिना बताए उसने लव मैरेज किया जिसकी वजह से फैमिली के मन में कड़वाहट थी। इस शादी  में राहुल नाम के शख्स ने अहम भूमिका निभाई थी। राहुल चिराग का दोस्त था। राहुल अक्सर चिराग को बहन के लव मैरेज को लेकर ताना देता था या यूं कहें चिढ़ाता था। शनिवार (22 अक्टूबर ) को इसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद चिराग ने अपने दोस्त को एक दो बार नहीं बल्कि 30 बार चाकू से गोद डाला। जख्मी राहुल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया जा नहीं सका। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बदला लेने के लिए भाई ने रची थी साजिश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चिराग बहन की शादी को लेकर नाराज था और राहुल जिसने मैरेज में अहम किरदार निभाया था उससे बदला लेना चाहता था।इसलिए उसे घर पर बुलाया था। जिसके बाद उसने उसे चाकू से मार दिया। पुलिस ने इस मामले में 4 नाबालिग को अरेस्ट किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर पूरा मामला क्या है। 

आज भी ऑनर किलिंग की भेट चढ़ जाती हैं लड़कियां

अक्सर देखा गया है कि लड़की जब खुद के पसंद की शादी करती है तो घरवालों को ये नागवार गुजरता है। कई लड़कियां तो ऑर्नर किलिंग की भेट चढ़ जाती हैं। झूठी इज्जत के नाम पर फैमिली उसकी जान लेने से भी नहीं हिचकते हैं। जरूरत है कि अगर आप बेटियों को पंख दे रहे हैं तो उसे उड़न ेकी आजादी भी दें। 

और पढ़ें:

BHAI DOOJ: भाई दूज पर तिलक लगाते समय बहनें भूलकर भी न करें ये 5 गलती, नहीं तो रिश्ते में आ सकती है कड़वाहट

डिजिटल युग में आंखों के सामने कहीं छा ना जाए 'अंधेरा', डाइट में शामिल करें ये 5 सुपर फूड्स

Share this article
click me!